CUET UG 2024 Date sheet
Published - 22 April, 2024
CUET (Common University Entrance Test) एक National Level की प्रवेश परीक्षा है जिसे हर साल NTA द्वारा आयोजित किया जाता है पूरे देश में करीब 261 universities में CUET Score से Admission किया जाता है।
National Testing Agency (NTA) द्वारा CUET 2024 Datesheet जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार अब CUET 2024 का पूरा Schedule आधिकारिक वेबसाइट में देख सकते हैं।
CUET UG 2024 Date Sheet देखने के लिए NTA की official website (cuetug.ntaonline.in) पर जाएँ।
सभी Candidates NTA की आधिकारिक वेबसाइट से city intimation slip, 30 April 2024 से Download कर पाएंगें।
साल 2024 की CUET परीक्षा 15 May से 24 May 2024 के बीच हाइब्रिड मोड (Online/Offline) में आयोजित की जाएगी।
15 मई से 18 मई 2024 के बीच परीक्षा Offline माध्यम से होगी एवं 21 मई से 24 मई 2024 तक Online माध्यम से यह परीक्षा कराई जाएगी।
आयोग द्वारा CUET परीक्षा के admit card 2024 मई माह के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जायेंगें, जिसमे परीक्षा से सम्बंधित Details जैसे परीक्षा केंद्र, Code, Exam Instruction आदि की जानकारी दी जाएगी।
यह परीक्षा कुल 63 विषयों की होगी, जिन Subjects को हल करने की जरुरत नहीं होती, उन विषयों के पेपर के लिए Candidates को 45 मिनट का समय दिया जायेगा।
कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेशन प्रैक्टिस, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स,अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फीजिक्स और जनरल टेस्ट विषयों का पेपर हल करने वाले उम्मीदवार के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा।