CUET UG 2024 परीक्षा देने से पहले ये Instruction ज़रूर करें Follow

Instruction for CUET UG 2024

Published - 29 April , 2024

यह परीक्षा हर साल NTA द्वारा देश के लगभग सभी Colleges में UG एवं PG Courses में Admission के लिए आयोजित की जाती है।

CUET

Common University Entrance Test (CUET) परीक्षा Undergraduate programs के लिए 15 मई से 24 मई 2024 के बीच हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट और पेन-एंड-पेपर) में आयोजित की जाएगी।

CUET UG Exam 2024

यह परीक्षा भारत के 380 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा में कुल 13.48 लाख उम्मीदवार शामिल होंगें।

इतने Candidates होंगें शामिल

किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको उस परीक्षा के दिशानिर्देश पता होने जरुरी हैं, क्यूंकि उनमें से किसी भी एक के चूकने से आपकी परीक्षा देने पर असर पड़ सकता है।

Instruction

क्यूंकि यह परीक्षा हाइब्रिड मोड से आयोजित होगी, इसीलिए परीक्षा का समय आपके द्वारा चुने गए विषय पर निर्भर करेगा, परीक्षा समय 45 मिनट या 60 का मिनट होगा।

समय अवधि

आयोग द्वारा Admit Card जारी करने के बाद, परीक्षा दिन से एक या दो दिन पहले ही Printout निकाल कर रखें, क्यंकि बिना Admit card के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Admit Card

दिए गए एग्जाम टाइम से 1 या दो घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर पहुँच जाएँ, परीक्षा समय से 30 मिनट पहले एंट्री बंद हों जाएँगी।

30 मिनट पहले एंट्री बंद

CUET dress code के अनुसार कैंडिडेट्स परीक्षा के दिन shoes, belts, jewellery, और heels पहनकर नहीं जा सकते हैं। CUET परीक्षा में केवल slippers पहनकर ही जाएँ।

Dress Code

CUET UG 2024 में हर एक सही सवाल के लिए कैंडिडेट्स को 5 मार्क्स एवं हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर कट किया जायेगा।

Marking scheme

CUET UG 2024 परीक्षा से सम्बन्धित सभी जानकारियां NTA की official website (cuetug.ntaonline.in) पर जारी की जाएँगी।

कहाँ मिलेगी अन्य डिटेल्स

CUET 2024 Date sheet जारी, देखें सभी Subjects की Exam Dates