इस दिन जारी होगा CUET UG 2024 Result, ऐसे कर पायेंगें Check 

CUET UG Result 2024 

Published - 24 May, 2024

(National Testing Agency) NTA द्वारा जारी सूचना के अनुसार CUET UG 2024 Result, 30 जून, 2024 को जारी किया जाएगा।

CUET UG 2024 Result

CUET UG 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए, सभी उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट (exams.nta.ac.in) से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Official Website

National Testing Agency (NTA) द्वारा CUET UG 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की गयी थी।

CUET परीक्षा

उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि स्कोरकार्ड प्राप्त करने के बाद, CUET UG 2024 की Cutoff जरूर Check करें।

Cut off Check करें

CUET UG परीक्षा Score से केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालयों सहित 250 से अधिक विश्वविद्यालय में Admission किया जाता है।

250 से अधिक विश्वविद्यालय

सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं, अब, यहाँ होम पेज पर CUET UG Result 2024 पर क्लिक करें।

कैसे करें Check

यहाँ login करने के लिए अपना Registration number, password और DOB दर्ज करें, अपना Score Check करें और Score Card Download कर लें।

Log in करें

उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा कॉलेजों में Admission पाने के लिए उस College की Cutoff के बराबर या उससे अधिक Marks प्राप्त करने होंगें।

Cutoff के बराबर

Scorecard में Candidate का नाम, पिता का नाम, Roll number, Subject Code, Percentile score, जिन universities के लिए Apply किया है इन सबकी जानकारी होगी।

ये जानकारी होगी

ये हैं देश के Top NITs, देखें Ranking, Fees और Placement