Data Science
Published - 21 July, 2023
JOSSA काउंसलिंग के आधार पर देश के सभी IITs, NITs और GFTIs में बीटेक एडमिशन चल रहें है जिसमें लाखों कैंडिडेट्स ने participate किया है।
देश के टॉप IITs जैसे IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, और रूड़की में पहले 3 राउंड में ही बीटेक CSE और IT वाली सीटें भरी जा चुकी हैं
पिछले कुछ सालों से कंप्यूटर साइंस काफी डिमांड में है, जिस कारण सभी संस्थानों में बीटेक में कंप्यूटर साइंस को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन इस बार IIT कानपुर में कुछ अलग ट्रेंड देखने को मिला है।
Computer Science के साथ data science भी एक ट्रेंडिंग कोर्स है। पिछले कुछ सालों में स्टूडेंट्स ने डेटा science में काफ़ी रुचि दिखाई है
IIT कानपुर में पहले राउंड में statistics & data science, mathematics और scientific computing की सीटें सबसे पहले भरी गई, इसके बाद आया CS और अन्य ब्रांच का नम्बर।
वहीं दूसरे राउंड में CS, ME, EEE, AE की सभी सीटें फुल हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IIT कानपुर में JOSSA काउंसलिंग राउंड 3 तक बीटेक इंजीनियरिंग की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले IIT बॉम्बे, मद्रास सहित अन्य टॉप IITs संस्थानों में छात्रों ने कंप्यूटर साइंस को ही प्राथमिकता दी है।
आपको बता दें की JEE टॉप रैंकर द्वारा IIT Bombay, Delhi और Madras में CS की सीटें भरी जा चुकी थी , ऐसे में स्टूडेंट्स ने IIT कानपुर समेत अन्य IITs में data Science जैसे रिलेटेड ब्रांच को चुना ताकि उन्हें भी IIT में admission मिल सके
बीटेक CS के अलावा भी Electrical, Mechanical, Civil, IT, Electronics भी स्टूडेंट्स की पसंद बनी हुई है। IIT के अलावा, स्टूडेंट्स ने NITs और IIITs में भी CS और data science वाली branches को पहले प्राथमिकता दी है
IITs, NITs और IIITs से बीटेक कर रहे स्टूडेंट्स को अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है। पिछले साल बहुत से स्टूडेंट्स को करोड़ों का सैलरी पैकेज मिला था।