क्यों Data Science है सबसे Trending, IIT में CSE से पहले भरी सीटें

Data Science 

Published - 21 July, 2023

JOSSA काउंसलिंग के आधार पर देश के सभी IITs, NITs और GFTIs में बीटेक एडमिशन चल रहें है जिसमें लाखों कैंडिडेट्स ने participate किया है।

बीटेक एडमिशन 2023

देश के टॉप IITs जैसे IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, और रूड़की में पहले 3 राउंड में ही बीटेक CSE और IT वाली सीटें भरी जा चुकी हैं 

 IITs हैं टॉप रैंकर की पसंद 

पिछले कुछ सालों से कंप्यूटर साइंस काफी डिमांड में है, जिस कारण सभी संस्थानों में बीटेक में कंप्यूटर साइंस को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन इस बार IIT कानपुर में कुछ अलग ट्रेंड देखने को मिला है।

कंप्यूटर साइंस है पॉप्युलर 

Computer Science के साथ data science भी एक ट्रेंडिंग कोर्स है। पिछले कुछ सालों में स्टूडेंट्स ने डेटा science में काफ़ी रुचि दिखाई है 

Data Science है Trending

 IIT कानपुर में पहले राउंड में statistics & data science, mathematics और scientific computing की सीटें सबसे पहले भरी गई, इसके बाद आया CS और अन्य ब्रांच का नम्बर।

IIT कानपुर में पहले भरी ये सीटें

वहीं दूसरे राउंड में CS, ME, EEE, AE की सभी  सीटें फुल हो गई।

दूसरे राउंड में भरी ये सीटें

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IIT कानपुर में JOSSA काउंसलिंग राउंड 3 तक  बीटेक इंजीनियरिंग की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं।

तीसरे राउंड में सभी सीटें हुई फुल 

आपको बता दें कि इससे पहले IIT बॉम्बे, मद्रास सहित अन्य टॉप IITs संस्थानों में छात्रों ने  कंप्यूटर साइंस को ही प्राथमिकता दी है।

Top IITs में रहा CS का जलवा 

आपको बता दें की JEE टॉप रैंकर द्वारा IIT Bombay, Delhi और Madras में CS की सीटें भरी जा चुकी थी , ऐसे में स्टूडेंट्स ने IIT कानपुर समेत अन्य IITs में data Science जैसे रिलेटेड ब्रांच को चुना ताकि उन्हें भी IIT में admission मिल सके 

ये हो सकती है वजह 

बीटेक CS के अलावा भी Electrical, Mechanical, Civil, IT, Electronics भी स्टूडेंट्स की पसंद बनी हुई है। IIT के अलावा, स्टूडेंट्स ने NITs और IIITs में भी CS और data science वाली branches को पहले प्राथमिकता दी है

इन ब्रांच का भी रहा जलवा 

IITs, NITs और IIITs से बीटेक कर रहे स्टूडेंट्स को अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है। पिछले साल बहुत से स्टूडेंट्स को करोड़ों का सैलरी पैकेज मिला था।

मिलता हाँ बढ़िया प्लेसमेंट 

Amazon में करना चाहते हैं नौकरी, आज ही जान लें ये सिक्रेट