CDS 2024 के लिए ये डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी, आज ही कर लें तैयार

CDS 2024 Important Documents

Published - 28 October, 2023

CDS परीक्षा UPSC द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है, CDS-1 2024 सत्र के आवेदन 20 दिसंबर 2023 से और CDS-2 के आवेदन 15 मई 2024 से शुरू होंगे।

CDS 2024

CDS के लिए केवल ग्रेजुएट कैंडिडेट ही अप्लाई कर सकते हैं, यदि आप Air Force और Navy में ऑफिसर पद पर जाना चाहते हैं तो आपका 12th PCM से होना  जरुरी है।

Eligibility

CDS परीक्षा के लिए आपको Educational डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ अपने फोटो ID प्रूफ जैसे अन्य डाक्यूमेंट्स भी चाहिए होते हैं, आगे देखें सभी दस्तावेजों की लिस्ट।

कौन से डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी ?

कैंडिडेट के पास 10th का सर्टिफिकेट होना जरुरी है जिसमें सभी डिटेल्स जैसे नाम, पिता का नाम, Date of Birth आदि उपलब्ध हों और यही एप्लीकेशन फॉर्म में भरी जाएंगी।

10th डाक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को आईडी प्रूफ के तौर पर कोई भी एक ID जैसे आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी।

Identity Proof

CDS ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले डॉक्युमेंट्स Pdf फॉर्मेट में स्कैन कर लें, यह भी ध्यान रखें कि फाइल का साइज 20 kb से 300 kb के बीच हो।

Document Size

एप्लीकेशन में फोटो और सिग्नेचर दोनों ही jpg format में अपलोड होने चाहिए जिनका साइज 350 x 350 (Height) और (Width) 1000 x 1000 और (Depth) 24 Bit होनी चाहिए।

Photograph & Signature

यदि आप आरक्षित वर्ग से हैं और आप इसका लाभ आयु सीमा, हाइट, फीस में छूट पाने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उन डाक्यूमेंट्स को भी Pdf फॉर्मेट में स्कैन कर अपलोड कर दें।

आरक्षित वर्ग के लिए

CDS की परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है इसलिए इसके आवेदन भी UPSC की Official Website (upsc.gov.in) पर ही जमा किये जाएंगे।

Official Website

CDS 2024 के दोनों सत्रों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है, CDS-1 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को CDS-2 परीक्षा 1 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी।

CDS 2024 Exam

UPSC 2024 कैलेंडर हुआ जारी, NDA, CDS, IAS के लिए आवेदन इस दिन से