क्या पाकिस्तान का Top MBA College देता है IIMs को टक्कर? देखें कौन है बेहतर

IIMs vs IBA karachi

Published - 4 April, 2024

Indian Institute of Management (IIMs) भारत के Top MBA Colleges हैं, जो Best Academic Environment और High Package Placement के लिए Famous हैं। सिर्फ देश ही नही बल्कि विदेशों में भी IIMs काफ़ी लोकप्रिय है. 

IIMs

अगर बात पाकिस्तान की करें तो IBA यहाँ का  पहला business school है, शुरूआती समय में इसे America द्वारा चलाया जाता था, जिसके अंतर्गत इस College ने काफी उन्नति भी हासिल की थी।

IBA Karachi 

यह College कुल 21 Degree Programs offer करता है, यह best Alumni के लिए भी काफी Famous है, यहाँ के Students पाकिस्तान के Presidents, Finance Ministers और भी बड़े -बड़े पदों पर रह चुके हैं।

IBA Famous for

यदि हम इन दोनों Management Institutes में Comparison करें, तो दोनों में Ranking से लेकर placement, Fees, Facility, Courses में काफी Difference है।

IIMs vs IBA Karachi

यदि हम दोनों कॉलेजों की Ranking की बात करें तो, QS World University Ranking के अनुसार IBA karachi की Rank 530 Universities में से 501 नंबर पर है वहीं IIM Bangalore की Rank 63 है।

Ranking

IBA karachi में MBA Program की Fees पाकिस्तानी Currency में लगभग 40 लाख के करीब होती है। इसमें Tuition Fee 308,400 है, एवं Admission Fee, Student Activity Charge,  Recurring Charges आदि भी शामिल है।

IBA karachi Fees

हालाँकि अलग-अलग IIMs में MBA Course की fees अलग है लेकिन यदि हम IIM Ahmedabad की बात करेंतो यहाँ Tuition Fees Rs. 25,00,000/- लाख तक है।

IIMs Fees

IBA करांची पाकिस्तान द्वारा Placement Records जारी नहीं किये गए हैं, वहीं IIM Ahmedabad के Placement Records अनुसार साल 2024 में यहाँ Placement 100% था, एवं Highest Package Rs. 1.46 crore per annum रहा।

Placement

इस Comparison से हम यह कह सकते हैं IBA करांची, IIM Ahmedabad की तुलना काफ़ी पीछे है. IIMs में Quality Education, Infrastructure, ranking और Placement में IBA को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

कौन है बेहतर

रक्षा मंत्री का अग्निवीर भर्ती पर बड़ा बयान: जरुरत पड़ी तो करेंगे बदलाव