DU के PG कोर्स में CUET 2024 से मिलेगा एडमिशन, इस दिन तक करें Apply 

DU PG Courses Admission 2024

Published - 28 January, 2024

Delhi University Academic Session 2024-25 के PG कोर्सों के लिए इस साल Common University Entrance Test (CUET) PG से Admission होंगें।

DU में Admission

जो स्टूडेंट्स DU के PG कोर्सों में अप्लाई करना चाहते हैं, वें जारी की गयी Bulletin में हर कोर्स की Eligibility Criteria आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

Bulletin जारी

CUET PG परीक्षा फॉर्म के साथ ही स्टूडेंट्स को DU Portal पर भी रजिस्ट्रेशन करना होगा, CUET PG 2024 परीक्षा के बाद DU अपना पोर्टल (Common Seat Allocation System) खोलेगा।

DU Portal पर Registration 

CUET PG के लिए NTA ने Registration प्रक्रिया pgcuet.samarth.ac.in पर शुरू कर दी है एवं आवेदन की Last Date 31 जनवरी 2024 है।

CUET PG 2024 Registration 

Delhi University में सभी PG Course की लगभग 13500 सीटों के लिए आवेदन लिए जायेंगें, Cut Off लगने के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी।

13500 सीटों के लिए आवेदन

इस साल Delhi University द्वारा कुल 81 PG कोर्सों के लिए CUET PG के स्कोर के आधार पर Admission करवाए जायेंगें।

कुल 81 PG कोर्सों

MA Hindu Studies, MA चाइनीज, MA कोरियन के अलावा इस वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी ने Masters in Public Health को भी शामिल किया है।

नए Course हुए शामिल

Registration की के बाद, CUET 2024 Correction Window 2 February 2024 से खुल जाएगी।

CUET 2024 Correction Date

CUET परीक्षा 2024 की Advanced City intimation आयोग द्वारा 04 मार्च, 2024 को जारी जाएगी एवं परीक्षा के Admit Card 7 March 2024 को आ जायेंगें।

Admit Card

National Testing Agency द्वारा CUET 2024 PG परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

CUET 2024 Exam Date

कैसे बने Income Tax ऑफिसर, क्या चाहिए आयु सीमा, यहाँ है पूरी जानकारी