Published - 10 July, 2023
Haryana Engineering colleges
आजकल के ज्यादातर बच्चे इंजीनियरिंग की पढ़ाई में रूचि रखते हैं तो अगर आप भी बीटेक के लिए कॉलेज खोज रहे हैं, तो एक बार हरियाणा के इन टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस पर नजर जरूर डालें।
इन सभी संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए आपको JEE Mains और JEE Advanced या फिर सम्बंधित कॉलेज की प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।
इस कॉलेज की NIRF रैंकिंग 58 है, 2022 में यहां का प्लेसमेंट रेट 82.72% था। पिछले साल यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 40 LPA से ज़्यादा था। HCL, IBM, SAMSUNG, AAKASH INSTITUTE सहित कई टॉप रिक्रूटर्स इसमें शामिल हैं।
यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो गुरुग्राम में स्थित है, इसकी NIRF रैंकिंग 99 है और इसे NAAC का ग्रेड-A मिला है, इसके साथ ही UGC, BCI और PCI से अप्रूवड है। यहां का एवरेज प्लेसमेंट 5.5 LPA रहता है।
बीटेक कोर्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है, 2022 का एवरेज प्लसमेंन्ट 4 LPA था, यह कॉलेज NAAC के ग्रेड-A से सर्टिफाइड है। टॉप रिक्रूटर्स में Mentor graphics, IBM, HCL, Voltas जैसी कम्पनीज शामिल हैं।
यह कॉलेज NAAC और NBA से सर्टिफाइड है साथ ही AICTE से अप्रूवड है। साल 2022 में यहाँ का हाईएस्ट प्लेसमेंट 35.9 LPA था।
नॉर्थकप यूनिवर्सिटी की बी.टेक में NIRF रैंकिंग 144 नंबर पर है और 2022 में बीटेक का एवरेज प्लेसमेंट 5.5 LPA था, यह यूनिवर्सिटी UGC से अप्रूवड है।
MMU की स्थापना 2010 में Ambala Haryana में हुई थी, 2023 के मुताबिक इस कॉलेज की NIRF रैंकिंग 151 से 200 के बीच आती है और इस कॉलेज को NAAC से ग्रेड-B मिला है।
2012 में स्थापित हुए इस कॉलेज की NIRF रैंक 151 से 200 के बीच है और यह AICTE से अप्रूवड है, 100 एकड़ में यहां का कैम्पस है।
यह एक प्राइवेट कॉलेज है जोकि 2014 में स्थापित हुआ है और बीटेक NIRF रैंकिंग में 251 से 300 के बीच आता है। यहां से बीटेक करने के लिए कम से कम 45% अंकों के साथ आपका 12th कम्पलीट होना चाहिए।