Banking Jobs, युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय है, हर साल लाखों छात्र banking में करियर बनाने के लिए apply करते हैं
आज हम बात करेंगे बेस्ट बैंक इग्ज़ैम्ज़ के बारे में जिनको पास करके आप बैंकिंग में एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं
इस इग्ज़ैम State Bank of India (SBI) द्वारा कराया जाता है। इस इग्ज़ैम को पास करके आप SBI में Probationary Officer (PO) बन सकते हैं
स्टेट बैंक ओफ़ इंडिया clerical cadre posts के लिए यह इग्ज़ैम कराता है, जो कैंडिडेट्स क्लर्क की नौकरी करने के इच्छुक हैं वे SBI क्लर्क इग्ज़ैम में appear हो सकते हैं
यह इग्ज़ैम Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा सभी public sector banks में Probationary Officers के पदों के लिए कराया जाता है।
IBPS द्वारा यह इग्ज़ैम public sector banks में clerical cadre posts के लिए कराया जाता है।
यह इग्ज़ैम IBPS Regional Rural Banks में officers की भर्ती के लिए कराया जाता है। अगर आप Regional Rural Banks में नौकरी पाना चाहते हैं तो इस इग्ज़ैम में ज़रूर अप्लाई करें
Reserve Bank of India (RBI) ऑफ़िसर posts में रेक्रूट्मेंट के लिए इस इग्ज़ैम को कराता है, RBI Grade B इग्ज़ैम को पास करके छात्र देश के सबसे प्रतिष्ठित बैंक में नौकरी पा सकते हैं