NDA से सेना में बने अफ़सर, ये चाहिए फिजिकल फिटनेस क्राइटेरिया

NDA 2024 Physical Fitness Criteria

Published - 9 October , 2023

हाल ही में UPSC ने NDA 2024 की परीक्षाओं के आवेदन की तिथि घोषित की है। NDA-1 के आवेदन 20 दिसंबर 2023 और NDA-2 के आवेदन 15 मई 2024 से शुरू होंगे।

NDA 2024

अगर आप NDA 2024 के क्राइटेरिया को लेकर सोच रहे हैं तो इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको NDA के Qualification और Physical Fitness Criteria के बारे में बताएंगे।

NDA 2024 Eligibility क्राइटेरिया 

अगर आप आर्मी में जाना चाहते हैं तो 12th कम्पलीट होना चाहिए और अगर आप वायु सेना या नौसेना में जाना चाहते हैं तो आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12th पास करना होगा।

Education Qualification

NDA में भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट 157 Cm होनी चाहिए और महिलाओं की हाइट कम से कम 152 Cm होनी चाहिए।

कितनी हाइट होनी चाहिए ?

NDA में भर्ती के लिए आपका वजन आपकी हाइट और उम्र पर निर्भर करेगा यानि आपका वजन आपकी उम्र और हाइट के अनुपात में होना चाहिए।

कितना वजन होना चाहिए ?

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती के लिए बिना चश्में के आपकी दृष्टि 6/6 होनी चाहिए और अगर आंखों की दृष्टि में मामूली सी कोई कमी है तो आपकी दृष्टि 6/9 होनी चाहिए।

Eyes Vision Eligibility

लेसिक सर्जरी, मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद, स्थाई रूप से चश्में का उपयोग करने वाले और कलर ब्लाइंडनेस से ग्रसित लोग वायु सेना में भर्ती के लिए आवेदन नही कर सकते हैं।

इनका सलेक्शन नहीं होगा वायु सेना में

NDA 2024 की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए और किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए।

मानसिक रूप से स्वस्थ हों

जिनकी आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच में है वह NDA 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

ये है NDA के लिए आयु सीमा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा NDA के पहले चरण की परीक्षा 21 अप्रैल 2024 और दूसरे चरण की परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

इस दिन होगी परीक्षा

NDA 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म भरें इस दिन से, जानें क्या है Age Limit ?