UGC ने देश में foreign universities को कैंपस खोलने को लेकर मान्यता दे दी है

अब foreign universities UGC की guidelines को ध्यान में रखकर देश में अपना कैंपस खोल सकतीं हैं

इस फ़ैसले के साथ ही भारतीय छात्र अब देश में रहकर foreign universities से शिक्षा प्राप्त कर पाएँगें

इसके लिए foreign universities को UGC से approval लेना होगा

आपको बता दें की Australia की Deakin University, भारत में कैंपस खोलने वाली पहली विदेशी यूनिवर्सिटी होगी

यह कैंपस Gujarat International Finance Tec City (Gift), Gandhinagar में स्थित होगा

इस नये campus में साइबर सुरक्षा और बिजनेस एनालिटिक्स पाठ्यक्रम प्रदान किया जाएगा

NEP के तहत, सरकार 2035 तक देश की युवा आबादी के 50% को व्यावसायिक या उच्च शिक्षा डिग्री हासिल करने का लक्ष्य रखती है।