AI Engineer बनकर पाएं बेहतरीन जॉब, जानें कोर्सेस, फीस और सैलरी

Career in AI Engineer 

Published - 14 June, 2024

भारत के technology sector में artificial intelligence (AI) और machine learning (ML) Professionals की Demand लगातार बढ़ रही है, जिससे New Generation के लिए और भी Opportunities बढ़ रही हैं। 

Tech sector in India 

Artificial intelligence (AI) इंजीनियर, Complex algorithms को Develop कर, AI tools को Train करने के लिए जिम्मेदार होते हैं, ताकि वे Human Brain की तरह काम कर सकें।

AI Engineer

NASSCOM और Boston Consulting Group द्वारा जारी एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में AI Engineering की Demand हर साल 67% की दर से बढ़ रही है। 

इतने प्रतिशत हुई ग्रोथ 

AI Engineering मे आप UG, PG, Diploma और Short Term जैसे Courses कर सकते हैं, कुछ Top AI Course के बारे में आगे बताया गया है। 

AI Course

आप AI में B.Tech (Artificial Intelligence), M.Tech (CSE) in Artificial Intelligence/ Machine Learning,  BBA (Artificial Intelligence), MBA (Artificial Intelligence and Consulting), आदि Courses चुन सकते हैं।  

Degree Course 

 AI Courses के Top Colleges, IIT Hyderabad, IIT Delhi, IIT Jodhpur, NIT Surathkal, SRM University Chennai, Amrita School of Engineering, Coimbatore आदि हैं।

Top Colleges 

Artificial intelligence से (संबंधित डोमेन जैसे मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, बिजनेस इंटेलिजेंस, एनालिटिक्स आदि) में full Time Courses की Fees Range लगभग Rs. 1,00,000/- से Rs. 15,00,000/- के बीच होती है हालंकि यह College पर भी निर्भर करता है। 

कितनी होती है Fees 

आप AI के Short term Course से भी अपनी स्किल्स बढ़ा सकते हैं, आप Udemy का Artificial Intelligence A-Z 2023: Build 5 AI (incl. ChatGPT) Course, Coursera से IBM Applied AI Professional Certificate, Google से Learn with Google AI, Join कर सकते हैं।

Short Term Course 

Glassdoor की एक Report के अनुसार भारत में Artificial Intelligence Engineer की Average Salary Rs. 23,63,942/- LPA के करीब होती है।

Pay Scale 

भारतीय सेना में निकली बम्पर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर