JEE Main 2024 Counselling के लिए ये Documents कर लें तैयार

Documents for JoSAA Counselling 

Published - 7 June, 2024

JEE Main परीक्षा National Testing Agency (NTA) द्वारा की जाती है, लेकिन परीक्षा Score से Counselling करने की जिम्मेदारी JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) पर होती है। जिसके बाद ही Students को IITs, NITs और CFTIs में Seat मिलती है।

JEE Main 2024 Counselling

Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) द्वारा JEE Main Counselling 2024 की तारीख जारी की जा चुकी है। Notice अनुसार 10 June 2024 से काउंसिलिंग के Registration शुरू कर दिए जाएगें।

Date हो चुकी है जारी 

JEE Main 2024 Counselling से सम्बंधित सभी जानकरियां आप JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।

Official website 

JEE Main 2024 काउंसलिंग JoSAA द्वारा, 6 राउंड में की जाती है, सबसे पहले Registration, उसके बाद Choice Filling & Locking, Seat Allotment और फिर Fees Submit अंत में आपको Documents Verification करवाना होता है।

कैसे होती है Counseling  

जैसे ही Candidates को Seat allocate की जाती है उसके बाद, उन्हें दिए गए रिपोर्टिंग सेंटर पर अपने original documents और उनकी photocopy के साथ उपस्थित होना होता है। उन Documents की जानकारी आगे बताई गयी है।

Documents कर लें तैयार 

Reporting Centre में Candidates Personal Documents जैसे Photo identity card और Date of Birth Proof, Category certificate, 3 Passport-size Photos (जैसी आपने registration के समय Upload की थी), Medical examination report ले जानी होगी।

 Personal Documents

Class 10th और Class 12th की mark sheet  Certificate Photo ID card (issued by govt./last attended school/12th class admit card), JEE Main Admit Card और Score card 2024 आदि।

Education documents

कैंडिडेट आईडी प्रूफ के तौर पर कोई भी एक ID जैसे आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र  को अपने साथ ले जा सकता है।

Identity Proof 

Seat acceptance fee payment Proof, provision seat allotment letter और Undertaking by the candidate यदि category Certificate Apply हो तो वो, भी ले जाएँ।

अन्य Documents

Candidates को Seats allott करने की Fees Submit करनी होगी, जोकि अलग-अलग Category के लिए अलग-अलग निर्धारित है, जैसे  general/OBC उम्मीदवारों को 35,000 रुपये और SC/ST/PwD उम्मीदवारों को Rs.15,000/- देनी होगी।

Fees 

JEE Main 2024 Counselling Dates जारी, यहाँ देखें पूरा Process