गुजरात बोर्ड 2024, 10th रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें Download

Gujrat Board 10th Result

Published - 11 May, 2024

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड GSEB द्वारा SSC (कक्षा 10वीं) रिजल्ट आज 11 मई 2024 को जारी कर दिया गया है।

10th Board Result

गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सभी छात्र GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर Check कर पाएंगे।

Official website

GSEB द्वारा साल 2023-2024 की 10वीं बोर्ड परीक्षाएं, प्रदेश भर के चयनित परीक्षा केंद्रों में 11 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गयी थी।

बोर्ड परीक्षाएं

गुजरात 10वीं बोर्ड 2024 परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर और अन्य विवरणों का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे, इसीलिए अपना एडमिट कार्ड अपने नजदीक रखें।

ये है जरुरी

सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, यहाँ होमपेज पर कक्षा 10वीं परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ रोल नंबर दर्ज करें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।

कैसे करें Check

अब आपकी Screen पर Class 10th का Result 2024 खुल जाएगा, Score Check करने के बाद Download कर लें।

Download करें

GSEB 2024 बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए Candidates के सभी Subjects में 33% Marks होने चाहिए, यदि आप किसी एक या दो Subject में Fail होते हैं, तो आपको Supplementary Exam दे सकते हैं।

Passing Marks

बोर्ड के जारी Grading System अनुसार 90+% मार्क्स वाले छात्रों को A1 Grade, एवं 80% से 90% के बीच वालों को A2, 80 से 71% वाले छात्रों को B1 ग्रेड और 70 से 61% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को B2 Grade दिया जाएगा।

Grading System

आप गुजरात बोर्ड 10th Result 2024 ‘SMS’ के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए SMS App पर जाएं, यहाँ अपना गुजरात बोर्ड 10th Roll Number दर्ज करें, पर इस ‘56263’ नंबर पर Send कर दें, आपका Score Card दिख जाएगा।

SMS से कैसे करें Check

Marksheet में Candidate का नाम, पिता का नाम, Subjects, Total Marks, Pass/Fail Status, Total Percentage ये सब जानकारी दी गयी हैं।

Marksheet में जानकारी

ऐसे मिलेगा टॉप NITs में Admission, JEE Main में इतनी रैंक ज़रूरी