गुजरात बोर्ड ने 12th 2024 रिजल्ट किया जारी, ऐसे कर पाएंगें डाउनलोड

GBSE Board Result 2024 Update

Published - 9 May, 2024

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड GSEB द्वारा आज 9 May 2024 को 12th Science Stream का  का परिणाम जारी कर दिया गया है। 

 जारी हुआ रिजल्ट 

GSEB द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च 2024 से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित की थी।

बोर्ड परीक्षा

सभी 12th Science Stream के कैंडिडेट्स GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपना बोर्ड Result Check कर पाएंगे।

Official website

GSEB 2024 बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आपके सभी Subjects में 33% Marks होने जरुरी हैं, यदि आप किसी एक या दो Subject में Fail होते हैं, तो आपको Supplementary Exam देने का मौका दिया जाएगा।

Passing Marks

बोर्ड के Grading System के अनुसार 90+% मार्क्स वाले छात्रों को A1 Grade, 80% से 90% के बीच वालों को A2, 80 से 71% वाले छात्रों को B1 ग्रेड और 70 से 61% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को B2 Grade दिया जाएगा।

Grading System

GSEB ने 12th Science Stream के मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स और जीवन विज्ञान परीक्षाओं की Answer Key 2024 पहले ही जारी कर दी है। जिस पर उम्मीदवार 30 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे।

Answer Key

सबसे पहले GSEB की official website (gseb.org) पर जाएँ, यहाँ 12वीं बोर्ड 2024 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें।

कैसे करें Download

अब आपकी स्क्रीन पर New page Open होगा, यहाँ अपना Roll Number और Password दर्ज कर Submit करें, आपकी बोर्ड परीक्षा Marksheet आपको दिख जाएगी, Score check करें और Download जरुर करें।

Download जरूर करें

देश के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेजेस, ऐसे मिलेगा एडमिशन, लाखों में सैलरी