High Demand Course in Commerce
Published - 29 January, 2024
12th के बाद स्टूडेंट्स के पास बहुत से करियर विकल्प होते हैं। अगर आप भी 12th के बाद Commerce Field में career तलाश रहे हैं, तो आयिए जानते हैं कौनसे हैं high demand courses
Commerce Field में opportunities की कमी नहीं है इस Field में आप Finance से लेकर Management, Law, Accountancy आदि में अपना Career बना सकते हैं।
B.Com course में आप corporate tax, financial accounting, business management, audition, आदि के बारे में पढ़ाया जाता है, भारत में B.com Degree Candidate की Average salary 2,50,000 से 4,50,000 तक है।
यदि आप future में MBA करने की planning कर रहे हैं, तो BBA Course करना आपके लिए helpful होगा,इस Course में ही आपके MBA course में शामिल कई Concepts Clear हो जायेंगें।
CA एक Demanding Course है, जो Companies के accounts को हैंडल करने में मदद करते हैं, भारत में एक Chartered Accountant हर साल लगभग 7.8 लाख रुपये तक कमाता है।
Certified Management Accountancy (CMA) corporate finance और accounting में expert होते हैं, इनका मुख्या काम data को analyze कर उसे बेहतर करना है। आप इस CMA Foundation Course के लिए 10th के बाद भी Apply कर सकते हैं।
इनका काम Company में annual earning disclosures, tax obligations, quarterly earning disclosures करना होता है, हर साल The Institute of Company Secretaries of India इस Course की प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
इस Course में आप Commerce Subject के बारे में Depth में पढ़ते हैं, इस डिग्री के बाद आप accounting firms, banks, financial institutions, government departments आदि में Apply कर सकते हैं।
LLB Degree course एक 5 साल का Law Course है जिसके बाद आप India में और Globally भी LAW की Practice कर सकते हैं।