अच्छी नौकरी की चाह हर युवा रखता है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कौन से है वो popular सेक्टर्स जहां रोज़गार की आपार सम्भावनाएँ हैं

Popular सेक्टर्स

किसी भी फ़ील्ड में करियर  बनाने के लिए आपको ज़रूरी skills & knowledge लेनी होती है।

Skill/Knowledge है ज़रूरी 

इसके लिए या तो आप degree, diploma या फिर कोई certificate कोर्स कर सकते हैं

popular Courses

आयिए बात करते है, कौनसे है ये trending career options

Trending Career options

#1 Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग से आप किसी भी company के products ओर सर्विसेज़ को digital platforms के ज़रिए targeted audiences को प्रमोट कर सकते हैं।  Digital Marketing में career बनाने के लिए आप 3-4 महीने का certificate कोर्स या फिर MBA भी कर सकते हैं

#2 Data Science

हम सब डेटा के युग में जी रहें हैं और हर दिन बहुत अधिक डेटा consume कर रहें हैं ऐसे में Data Science एक high in demand career बन जाता है। इसमें professionals को large data सेट्स से insightful और meaningful डेटा extract करना होता है

#3 Animation & Graphic Designing  

Digitalization के इस दौर में animation और Graphic Designing से जुड़े professionals की डिमांड लगभग हर businesses को रहती है। एक animater या graphic designer के तौर पे आप किसी company में या freelancer के रूप में काम कर सकते हैं

#4 Full-stack Development

अगर आप programming languages में रुचि रखते हैं तो Full-stack Development, आपके लिए एक बेहतरीन career साबित हो सकता है। Full-stack Development में professionals को front & backend दोनो पर काम करना होता है।

#5 Journalism & Mass Communication

अगर आप अपनी आवाज़ और देश विदेश से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहचाना चाहते हैं तो Journalism एक बढ़िया career विकल्प साबित हो सकता है। Journalist के तौर पर आप किसी media house, PR Agency या फिर freelance journalist के तौर पे काम कर सकते हैं।

#6 Professional Photographer 

एक professional photographer की आज के दौर में बहुत डिमांड है, आप 4-6 महीने का कोर्स करके photography में करियर स्टार्ट कर सकते है। यह एक ऐसी फ़ील्ड है जिसमें professionals की डिमांड हर वक़्त रहती है।