Software Engineers Demand
Published - 21 April, 2024
2021 की एक Report के मुताबिक भारत में 1 साल में 15 लाख Engineers Graduate होते हैं, यह संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है, हालंकि 57% Engineers को ही भारत में Job मिल पाती है।
Engineers की Demand दुनिया के हर कोने में है, लेकिन भारत की तरह हर देश में Engineering Graduate ज्यादा संख्या में नहीं होते हैं, इसलिए कई देशों में भारत से इंजीनियर Hire किए जाते हैं। आइये जानते हैं उन देशों के बारे में आगे।
Google, Microsoft, Facebook जैसी, बड़ी tech Companies का घर भी इसी देश में है जो लगभग पूरी दुनिया के डाटा को कंट्रोल करती हैं, American Community Survey के अनुसार USA में सभी इंजीनियरों में से लगभग 30% भारतीय मूल के हैं।
6 अप्रैल, 2024 तक, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की Average Salary $147,524 प्रति वर्ष है। भारतीय Rupees में यह 1 करोड़ 25 लाख तक है।
Canada देश Software Engineer के लिए एक Ideal place है क्यूंकि यहाँ के बड़े-बड़े शहर Toronto, Vancouver, Montrea, innovative startups के Hotspot बन चुके हैं, जहाँ Software Engineers की High Demand है।
Canada में High paying Salary के साथ आपको High Quality of Life, Immigration Policies आदि Facilities भी मिलती है।
इस देश की Economy बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, और innovation पर focused है, जिस वजह से यहाँ Software development, cybersecurity, artificial intelligence, data analytics जैसी Profile की काफी Demand है।
इस देश की Government काफी innovation और technology पर Focus करती है, जिससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए ज्यादा Opportunities Grow होने में मदद मिलती है, हालांकि यहाँ professional Skilled लोगों की कमी है। जो आपके लिए अच्छा मौका है।
एक Report के अनुसार UK में हर साल 8% Software Engineers की demand बढ़ रही है, जिसे पूरा करने के लिए UK द्वारा अन्य देशों से काफी हायरिंग की जाती है।
अपनी Location की Beauty के लिए Famous, यह देश Technology में भी बहुत आगे है, एवं लगातार Innovation पर भी Focused रहता है यहाँ Software Engineer की Salary करोड़ों में होती है।
ऑस्ट्रेलिया सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है, यहाँ work life Balance के साथ अच्छा वेतन भी है। यहाँ education और training पर भी ज़ोर दिया जाता है, जो अपने करियर को आगे बढ़ाने के इच्छुक लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।