ये हैं Engineering की Highest Paying Jobs 2024, सैलरी जानकर हो जाएँगे हैरान

Highest Paying Jobs in Engineering

Published - 24 January, 2024

Engineering स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। इस फील्ड में रोज़गार की आपार सम्भावनाएँ हैं। और देश विदेश में skilled engineering professionals की बहुत डिमांड रहती है 

Engineering Field

आप 12th Science के बाद JEE Main exam पास करके Engineering College में Admission ले सकते हैं। 4 साल के कोर्स के बाद आपको Engineering डिग्री मिल जाती है और आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे बने Engineer

Engineering की हर Branches की Demand high है जिस वजह से इस Field में अच्छी कंपनियों द्वारा लाखों- करोड़ों का Package employees को offer किया जाता है। आयिए जानते हैं कौनसी है Highest paying jobs।

Highest Paying Jobs

AIML engineering को future of engineering भी कहा जाता है, सभी top tech और non-tech companies अब AIML engineers को priority देते हैं। भारत में AIML Engineer की Average Salary ₹12 LPA है।

AI & Machine Learning Engineer

CSE आज देश में Highest-Paid Engineering Branches में से एक है, एक Computer Science Engineer India में 4-5 LPA से शुरुआत करता है एवं experience के साथ ₹40 LPA तक कमा सकता है।

Software Engineer/IT

यह इंजीनियरिंग की वह branch है जिसमे हाइड्रोकार्बन से संबंधित activities के बारे में पढ़ाया जाता है। भारत में एक Petroleum Engineer लगभग ₹5 LPA से ₹40 LPA तक कमा सकता है। 

Petroleum Engineer

Aerospace engineering की Demand Airlines, Military, Spacecraft, Satellites और Missile industries में बहुत है, भारत में एक Aerospace Engineer का औसत वेतन ₹6 LPA है और यह ₹25 LPA तक जा सकता है।

Aerospace Engineer

Chemical engineers Chemical manufacturing को Design और Develop करते हैं, भारत में Chemical Engineers के Top Recruiter Tata Chemicals Ltd., Atul Ltd.आदि हैं इनकी average Salary ₹4 LPA तक होती है।

Chemical Engineer

ECE engineering की वह branch है जिसमें Electronic equipment के developing, designing और testing शामिल है। एक electronics engineer की शुरूआती salary 3-6 LPA होती है

Electronics Engineer

Civil engineering में सड़क, Bridges, canals, बांध और sewage systems जैसी परियोजनाओं पर काम करना शामिल है, इनकी Salary Project पर निर्भर होती है Average Salary की बात करें, तो भारत में ₹3.5-5 LPA है।

Civil Engineer

JEE Main परीक्षा Top Engineering Colleges में Admission लेने के लिए आयोजित की जाती है, इस साल यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक आयोजित की जाएगी।

JEE Main परीक्षा 2024

JEE Main Session 2 2024 की Dates रिवाइज, अब इस दिन होगा एग्जाम