हिमांचल प्रदेश बोर्ड 12th का रिजल्ट 2024 हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

HP Board 12th 2024 Result 

Published - 29 April, 2024

हिमांचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा आज 29 अप्रैल 2024 को सत्र 2023-2024 की कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

12th Board Result

सभी 12वीं कक्षा के छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर (hpbose.org) पर अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरणों का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

कहाँ कर सकते हैं check

HPBOSE द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 1 मार्च से 28 मार्च तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में किया गया था।

बोर्ड परीक्षा

इस वर्ष HP Board 12th की बोर्ड परीक्षा में लगभग 85,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे, वह सभी अब अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

इतने छात्र हुए थे शामिल

हिमाचल प्रदेश 12वीं में 73.76% छात्र सफल हुए, कामाक्षी शर्मा ने 98.80 प्रतिशत अंक के साथ बोर्ड परीक्षा टॉप किया। इस साल टॉप 10 में 41 छात्रों ने जगह बनाई है।

ये हैं टॉपर 

सबसे पहले hpbose.org पर जाएँ, यहाँ होम पेज पर ’12th Theory Examinations, March 2024' लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गयी Details भरें और ‘submit’ बटन पर क्लिक कर दें।

कैसे करें Check

सबसे पहले hpbose.org पर जाएँ, यहाँ होम पेज पर ’12th Theory Examinations, March 2024' लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गयी Details भरें और ‘submit’ बटन पर क्लिक कर दें।

Download करना न भूलें

आप HP Board 12th Result 2024 ‘SMS’ के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं, अपने फ़ोन में SMS App खोलें, यहाँ अपना HP Board 12th Roll Number दर्ज करें, अब इसे ‘56263’ नंबर पर Send कर दें, आपका Score Card दिख जाएगा।

SMS से कैसे करें Check

Marksheet में Candidate का नाम, पिता का नाम, Subjects, Total Marks, Pass/Fail Status, Total Percentage ये सब जानकारी दी गयी हैं। इन्हे ध्यान से Check करें।

Marksheet में जानकारी

यदि आपकी Marksheet में किसी भी प्रकार की कोई गलती हुई है, चाहे वो Spelling हो या Calculation को लेकर हो, तो इसकी जानकारी तुरंत बोर्ड या अपने स्कूल अधिकारियों को दें।

गलती नज़रअंदाज न करें

इस देश मे छात्रों को मिलती है कम कीमत में क्वालिटी एजुकेशन, ऐसे करें apply