Career Guidance 2023
Published - 1 August , 2023
अक्सर स्टूडेंट्स को ऐसे फेज से गुजरना होता है जब उन्हें 12वीं के बाद Higher Studies के लिए करियर चूज करना होता है
एक अच्छा करियर चुन्ने के लिए स्टूडेंट्स को बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है, जो आगे चलकर आपका भविष्य निर्धारित करती है
अगर आप भी अपने करियर को लेकर कन्फ़्यूज़्ड हैं तो आईए जानते हैं experts टिप्स जिनको ध्यान में रखकर आप चुन सकतें है एक बेहतरीन करियर
सबसे पहले आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट या profession का चयन करें, उदाहरण के लिए अगर आपको Maths सब्जेक्ट अच्छा लगता है और आपकी टीचिंग में दिलचस्पी है तो आप BSc या BCom Maths subject से कर सकतें हैं
अगला स्टेप है चुने हुए सब्जेक्ट में करियर सलेक्ट करना, जैसे Maths सब्जेक्ट के साथ आप Teaching, Accounting, Computer Programming, Scientist, Data Analyst जैसे करियर चुन सकते हैं
रीसर्च करते हुए इस बात का भी ध्यान दे की कौन से trending करियर है जहाँ रोज़गार की अच्छी ख़ासी सम्भावनाएँ हैं।
आप Career Counsellor की भी हेल्प ले सकते हैं जो आपके doubts सॉल्व करके एक अच्छा करियर चुन्ने में आपकी मदद कर सकता है।
आजकल Youtube, Instagram, SarvGyan और Linkedin जैसे बहुत से online platform हैं, जहाँ से आप करियर रिलेटेड विषयों पर जानकारी ले सकते हैं। इनसे आपको सही career चुन्ने में बहुत मदद मिलेगी।
जितना हो सके आप part time जॉब या internship करके खुद को explore करने की कोशिश करें जिससे आपके नॉलेज बढ़ेगी और करियर चुनना आपके लिए आसान हो जाएगा।
अगर आपका कोई senior या relative उस फ़ील्ड में काम कर रहा है तो आप उससे जानकारी ले सकते हैं, यह आपके बहुत काम आ सकता है।
करियर के मामले में कोई भी जल्दबाज़ी ना करें, आप सब से advice ले सकते हैं पर अंतिम फ़ैसला आपको सोच समझकर लेना चाहिए।