Career Scope in AI 2024
Published - 18 March, 2024
Artificial Intelligence, Science की वह Branch है जिसमे Machines को यह सिखाया जाता है, वह इंसानो की तरह सोच पाए और इंसानों की तरह patterns पहचान कर खुद से decisions लेने में सक्षम हो।
AI technology चर्चा में होने के कई कारण हैं इस Technology के Tools ने हर Field में अपनी काबिलियत से लोगों को यह सोचने में मजबूर कर दिया है, की क्या यह Technology Human Mind से आगे चली जाएगी, जिससे लोगों को अपनी job खोने का खतरा भी है।
यह Tools, AI Technology को आसानी से Use करने में Help करते हैं, सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला AI Tool ‘Chat GPT’ है जिसे OpenAI द्वारा बनाया गया था, Google द्वारा Bard AI Tool Launch किया गया, जिसे अब Gemini नाम से जानते है।
World Economic Forum's की "Future of Jobs Report 2023" के अनुसार AI specialist, सबसे growing Career Field में से एक है, इस Report के अनुमान से आने वाले 5 साल में AI में 39% employment Growth होगी।
AI मे आप UG, PG, Diploma और Short Term सभी प्रकार के Courses कर सकते हैं, कुछ Top AI Degree Course के बारे में आगे बताया गया है।
आप AI में B.Tech (Artificial Intelligence), M.Tech (CSE) in Artificial Intelligence/ Machine Learning, BBA (Artificial Intelligence), MBA (Artificial Intelligence and Consulting), आदि Courses चुन सकते हैं।
IIT Hyderabad, IIT Delhi, IIT Jodhpur, NIT Surathkal, SRM University Chennai, Amity University Noida, Amrita School of Engineering, Coimbatore आदि AI में Courses कराते हैं।
यदि आप AI में Short term Course करना चाहते हैं, तो आप Coursera से IBM Applied AI Professional Certificate, Google से Learn with Google AI, Udemy का Artificial Intelligence A-Z 2023: Build 5 AI (incl. ChatGPT) Course Join कर सकते हैं।
Glassdoor की एक Report के मुताबिक भारत में Artificial Intelligence Engineer की Average Salary Rs. 23,63,942 LPA के करीब है।
AI एक Computer Science का भाग है, इसीलिए सबसे ज्यादा AI से Related Jobs Microsoft, Google, Meta, Amazon जैसी tech Companies द्वारा offer की जाती हैं, हालाँकि अब अन्य Filed में AI Experts की Demand बढ़ रही है।