CUET 2024 Preparation Tips
Published - 18 December, 2023
CUET 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके फॉर्म फरवरी में भरने शुरू होंगें।
यदि आप भी CUET 2024 परीक्षा की तैयारी बिना कोचिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आगे बताई गयी टिप्स आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकती हैं।
अपनी CUET तैयारी शुरू करने से पहले, उन कॉलेजों की एक लिस्ट बनाएं जिनमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं, साथ ही कॉलेजों की काउंसलिंग और पिछले साल के कट ऑफ स्कोर के बारे में भी जानकारी जुटा लें।
उन विषयों से अपनी तैयारी शुरू करें, जिनमें आपकी रुचि है, ऐसा करने से आपका इंट्रेस्ट बना रहेगा और कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा।
बोर्ड परीक्षा के दौरान, CUET प्रवेश परीक्षा के लिए 1-2 घंटे निकालें, एक बार बोर्ड परीक्षा समाप्त हो जाएँ तो टाइम टेबल में बदलाव कर CUET परीक्षा के अनुसार पढ़ाई करें।
CUET परीक्षा में चार खंड होते हैं, खंड A, खंड B, खंड 1 और खंड 2, जिस कॉलेज में आपने आवेदन किया है, उसका शेड्यूल CUET की वेबसाइट से चेक करें
CUET परीक्षा में लैंग्वेज का बड़ा महत्व है रोज न्यूज़ पेपर पढ़ने से आपकी Grammar में काफी सुधार होगा एवं करंट अफेयर में भी सहायता मिलेगी।
CUET परीक्षा बोर्ड एग्जाम के बाद आयोजित की जाती है इसीलिए अपनी प्लानिंग को दो भागों, बोर्ड से पहले और बोर्ड के बाद में विभाजित करें।
बोर्ड परीक्षा से पहले कॉमन सब्जेक्ट्स को कवर करें, बोर्ड परीक्षा के बाद प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने और रिवीजन के लिए समय निकालें।
अपनी तैयारी की तुलना किसी और से न करें, अपना competitor अपने आप को समझे, हर दिन, बीते हुए दिन से बेहतर करने की सोचें।