CDS 2023 SSB इंटरव्यू की कैसे करें तैयारी? ये रही सॉलिड टिप्स

CDS SSB Interview

Published - 3 September, 2023

SSB इंटरव्यू 5 दिनों की होती है जिसमें कैंडिडेट्स का बौद्धिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और समूह गतिविधि-आधारित मूल्यांकन होता है, जोकि सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा लिया जाता है

क्या है SSB इंटरव्यू 

यह इंटरव्यू NDA, AFCAT और CDS एग्जाम क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट्स के लिए कराया जाता है।

कौन हो सकता है शामिल

जो भी उम्मीदवार इस वर्ष CDS की परीक्षा पास कर चुके और SSB इंटरव्यू में शामिल होने वाले है तो वह बिल्कुल भी ना डरें  और फॉलो करें इन एक्स्पर्ट्स टिप्स को।

SSB इंटरव्यू टिप्स 

रोज न्यूज पढनें को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएँ और करेंट अफेयर्स पर ज्यादा फोकस करें।

न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालें

अगर इंग्लिश नहीं आती तो डरे नहीं, सभी प्रश्नों के उत्तर को अपनी भाषा में कॉन्फिडेंस के साथ दें, साक्षात्कारकर्ता आपके बात करने के ढंग को जांचता है।

इंग्लिश से घबरायें नहीं

इंटरव्यू के दौरान कोई भी ऐसी बात न बोले जिसमें सच्चाई न हो, आप जो हैं जैसे हैं उसी तरह से खुद को प्रेजेंट करें और पूरी honesty के साथ सारे सवालों का जबाब दें।

झूठ न बोले

इंटरव्यू के दौरान आपकी डिसीजन लेने की क्षमता को चेक किया जायेगा, आपके सामने ऐसी परिस्थिति बनाई जाएगी जहां आपको तुरंत निर्णय लेना होगा, इसलिए डिसीजन लेने की क्षमता को बढ़ाएं।

क्विक डिसीजन लें

इंटरव्यू के दौरान आपकी बॉडी लैंग्विज के साथ फ़िज़िकल फ़िट्नेस भी मैटर करती है, इसलिए खुद को फ़िज़िक्ली फ़िट और ऐक्टिव रखें

फ़िट्नेस पर भी दें ध्यान 

आप SSB कोचिंग या फिर किसी एक्स्पर्ट से भी हेल्प ले सकतें हैं इससे आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल, और ज़रूरी insights पता लगेंगे

कोचिंग या एक्स्पर्ट्स की भी लें सलाह