MBBS In France 2023
Published - 17July, 2023
मेडिकल पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना कई बच्चे देखते हैं और हर साल लाखों बच्चे MBBS का एंट्रेंस एग्जाम देते हैं लेकिन हर बच्चे को इंडिया में एडमिशन नहीं मिल पाता तो ऐसे में विदेश से MBBS करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
फ्रांस से MBBS करने के लिए साइंस स्ट्रीम के साथ आपका 12th कम्पलीट होना चाहिए जिसमें कम से कम 50% मार्क्स हों और आरक्षित कैटेगरी वालो के कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए।
अगर आप भी फ्रांस से मेडिकल की पढ़ाई करने का सोच रहे तो इस बात का ध्यान दें कि फ्रांस से MBBS करने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
आपको बता दें फ्रांस के मेडिकल कॉलेज में आपको प्रवेश तभी मिलेगा जब आपने NEET की परीक्षा में अच्छा स्कोर किया हो और यहाँ एडमिशन के लिए NEET परीक्षा देना अनिवार्य है।
जो बच्चे फ्रांस में MBBS की पढ़ाई के लिए जाने वाले हैं उन्हें वहां भाषा के कारण कुछ समस्याओं का सामना तो करना पड़ सकता है लेकिन अच्छी बात यह है कि MBBS की पढ़ाई इंग्लिश भाषा में ही होगी।
10, 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, कॉलेज का ऑफिसियल निमंत्रण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विदेश मंत्रालय से सभी डाक्यूमेंट्स का प्राधिकरण, फ्रांस एबेंसी से सभी डाक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन, वीजा, पहले साल की ट्यूशन फीस की रसीद, मेडिकल रिपोर्ट, HIV रिपोर्ट।
वैसे तो फ्रांस में बहुत से मेडिकल कॉलेज हैं जहां कम फीस में हाई क्वालिटी एजुकेशन दी जाती है लेकिन उनमें कुछ कॉलेजेस के नाम और उनकी फीस के बारे में आगे देखें ।
यह यूनिवर्सिटी 1875 में स्थापित हुई, WHO और NMC से अप्रूवड है यहाँ MBBS की एक साल की फीस लगभग 6.5 लाख रूपए है।
पेरिस विश्वविद्यालय सूद फ्रांस के काफी पुराने कॉलेजों में से एक है, इस कॉलेज की स्थापना 1970 में हुई थी और यहाँ MBBS की एक साल की फीस 5 लाख रूपए है।
यह विश्वविद्यालय फ्रांस के पेरिस में स्थित है जोकि फ्रांस के पब्लिक रिसर्च कॉलेजेस में से एक है। यहाँ आपको MBBS की एक साल फीस 7.5 लाख देनी होगी।
वर्ल्ड QS रैंकिंग में यह यूनिवर्सिटी 387 नंबर पर आती है यह फ्रांस की बेस्ट यूनिवर्सिटियों में से एक है और यहाँ MBBS की फीस 6.67 लाख प्रतिवर्ष है।
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2007 में हुई थी, यह एक सार्वजानिक विश्वविद्यालय है और यहाँ आपको एक साल में 10.2 लाख रूपए MBBS की फीस देनी होगी।