National School of Drama
Published -20 March, 2024
किसी भी field में Career बनाने के लिए आपको उस Field की Knowledge होनी जरुरी है, ऐसे ही यदि आप Acting Field में अपना Career बनाना चाहते हैं तो आप देश के Top Drama College से Acting Course कर अपना Career बेहतर बना सकते हैं।
देश के Top Acting Colleges National School of Drama (NSD), New Delhi, Film and Television Institute of India (FTII), Pune, Barry John Acting Studio, Mumbai, Institute of Creative Excellence, Mumbai आदि हैं।
NSD देश का सबसे प्रसिद्ध Gov Acting College है, यहाँ से इरफ़ान खान, रत्ना पाठक, अनुपम खैर जैसे बड़े-बड़े Actors Theatre कर चुके हैं।
NSD से आप Modern/Classical Indian Drama, World Drama, Voice & Speech, Yoga, Theatre Music और Mime & Movement Course कर सकते हैं।
NSD Delhi theatre से संबंधित Subjects में तीन साल का full-time Diploma offer करता है। हर साल new academic session जुलाई में शुरू होता है।
यह दो चरणों में आयोजित किया जाता है। पहले चरण में NSD Entrance Exam होता है, जिसके बाद, selected candidates को RHE (5 दिन की Final Workshop) में उपस्थित होना होता है।
NSD के Courses में Admission लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 30 के करीब होनी चाहिए। हालंकि SC/ST और OBC category के Candidates 35 age तक apply कर सकते हैं।
NSD Courses में Apply करने के लिए आपके पास किसी भी Stream से Graduation Degree होनी जरुरी है साथ ही आपकी Hindi/English भी अच्छी होनी चाहिए।
Candidates के पास 6 अलग-अलग Theatre production का Experience होना अनिवार्य है जिसका प्रमाण Candidates को Documents से देना होगा।
देश के किसी भी theatre expert से कम से कम एक Recommendation letter भी आपको Apply करते समय जमा करना होगा।
यहाँ Diploma Course की Fees Rs. 5.7 हज़ार के करीब है, एवं Institute द्वारा Scholarship भी दी जाती हैं।