इस College में मिल गया Admission तो सीधा बनेंगे सेना में अफसर

Indian Army College

Published - 17 May, 2024

सेना में Officer पद पर तैनात होना, कई नौजवानों का सपना होता है, हालाँकि सेना में अफसर बनने के कई तरिके हैं, इनमे से एक इस Army College से Graduate होना भी है।

सेना में Officer 

यह College Uttarakhand की राजधानी Dehradun में स्थित है इसका नाम Army Cadet College, Indian Military Academy (IMA) है।

कौनसा College है 

यह एक National Level की परीक्षा है जिसे Military Training Directorate, Indian Army द्वारा साल में 2 बार करवाया जाता है।

ACC Examination 

इस College में Admission पाने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 27 तक होनी चाहिए।

आयु सीमा

इस परीक्षा के लिए Candidates का Indian Army में होना जरुरी है, चाहे  वह किसी भी पोस्ट पर हों, एवं इस परीक्षा और Training के बाद उन्हें Officer पद दिया जाता है।

Eligibility

Army Cadet College (ACC) Course की अवधि 4 साल होती है, जिसके लिए 10th पास उम्मीदवार Apply कर सकते हैं।

ACC Course

इस परीक्षा का पहला चरण लिखित परीक्षा है जिसमे Objective Type/MCQ पूछे जाते हैं, इसमें Shortlisted Candidates का SSB द्वारा Interview लिया जाता है, जिसके बाद Physical और medical Test होता है।

Exam Pattern

Selection के बाद 3 साल की ACC Wing Training और 1 साल की Training IMA (Indian Military Academy) में पूरी की जाती है।

Training

ये हैं UP के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेज, ऐसे पा सकते हैं एडमिशन