IGNOU 2024 Session Admission
Published - 20 December, 2023
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी सत्र 2024 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जो भी उम्मीदवार इग्नू के सत्र 2024 पाठ्यक्रम में प्रवेश करना चाहते हैं वें ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IGNOU में Open and Distance Learning Mode (ODL) और ऑनलाइन मोड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 दी गयी है।
इग्नू में आप तीन डिग्री कोर्सेज, बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed), B.Sc नर्सिंग और Phd के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
इग्नू में एडमिशन के समय First semester की फीस के साथ Non-refundable Registration Fees ली जाएगी, यदि आपका एडमिशन कन्फर्म नहीं होता है, तो आपको सारी प्रोग्राम फीस वापस मिल जाएगी।
अगर आपका दाखिला हो जाता है और फिर आप प्रोग्राम छोड़ना चाहते हैं, तो आपको फीस काटकर ही पैसे वापस मिलेंगे, कन्फर्मेशन के 5 दिनों के भीतर 500 और 16-90 दिनों के भीतर 1000 रुपये की कटौती की जाएगी।
IGNOU के ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो डायरेक्ट लिंक के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करें।
IGNOU के ODL(Open and Distance Learning Mode) कोर्स के डायरेक्ट लिंक के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करें।
सबसे पहले इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं, अब होम पेज पर इग्नू जनवरी एडमिशन 2024 लिंक पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा।
यहाँ आपको ऑनलाइन और ODL दोनों कोर्स के लिंक मिलेंगे, अब लिंक पर क्लिक करें और मांगी गयी डिटेल्स जैसे कैंडिडेट का नाम, एड्रेस, एजुकेशन, फोटो ID प्रूफ आदि।
सारी आवश्यक डिटेल्स भरकर आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिट कर दें, अब डाउनलोड कर आगे के उपयोग के लिए रख दें।