इस IIM में हुई ज़बरदस्त placement, इतना रहा Highest Package

IIM Placement 2024

Published - 18 February, 2024

अगर बात college placements की करें तो IITs और IIMs का नाम सबसे पहले आता है। यहाँ के छात्रों को हर साल देशी और विदेशी companies लाखों का सैलरी पैकेज ऑफ़र करती है।

Top Placements 

आज हम बात करेंगे देश के एक टॉप IIM की जहां 2023-24 की placement में छात्रों को नौकरी के बेहतरीन अवसर मिले हैं। आयिए जानते है कौन सा है ये IIM ओर कैसे रहा यहाँ का placement

IIM Placement 2023-24

Indian Institute of Management (IIM) Indore देश में स्थापित पहले पांच IIMs में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी। यह NIRF Rank 2023 में 8th नंबर पर है।

IIM Indore

IIM Indore Management के Field में Postgraduate Course के साथ कई अन्य Courses भी offer करता है। IIM Indore का प्रमुख PG Course (PGP) है। यहाँ Fees Rs. 56,000/- से लेकर 35 लाख रुपये तक है।

प्रमुख Course

IIM Indore ने 2023 में Pass out होने वाले Batch का Placements पूरा कर लिया है। इस Placement में पिछले साल के कई Record भी तोड़े हैं।

IIM Indore Placements

IIM इंदौर की 2023 placement रिपोर्ट अनुसार Institute में Highest salary Package 1.14 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 133% ज्यादा है।

Highest salary Package

इस साल Highest के साथ-साथ Average Salary में भी 21% की एवं Median Salary में 13% की Growth देखी गयी है।

Average और Median Salary

Placement में कुल 160 Recruiters ने भाग लिया था, जिनमे से Cognizant, Deloitte, Accenture, Infosys, Amazon, HCL, ICICI Bank और TCS Top Recruiters रहे।

New Recruiters

इस Placement में Top 100 average package 37.2% की वृद्धि के साथ INR 51.07 LPA रहा एवं Top 200 average package 23.8% की बढ़ोतरी के साथ 40.55 LPA रहा।

Top 100 & Top 200

इस पूरी Placement में सभी Recruiting Domains में से Consulting Domain Top पर रहा। उसके बाद Finance और फिर General Management / HR / Operations Sector रहा।

Top Recruiting Domains

IIM Indore  के Courses में Admission पाने के लिए आपको CAT, IPMAT Entrance Exam पास करना होगा। जिसकी Cutoff अनुसार ही आपको Admission मिल पायेगा। 

कैसे मिलता है Admission

CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश के 155 शहरों में तीन shifts में होगी। इसके Registration, August पहले सप्ताह से शुरू हो जायेंगें।

CAT Exam 2024

अब भारत में भी मिलेगी Foreign Education, ये यूनिवर्सिटी खोल रही है Campus