इस Top University ने शुरू किए B.Sc के लिए आवेदन, फटाफट करें Apply

Admission in IISC, Bangalore

Published - 3 April, 2024

अगर आप Science subject से रीसर्च करना चाहते हैं तो आपके पास देश की Top Science यूनिवर्सिटी में admission लेने का मौक़ा है. आपको बता दें IISC Bengaluru को NIRF रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त है.

Top Science University 

Indian Institute of Science Bangalore सबसे पुराने और बेहतरीन केंद्रों में से एक है, यह अपने academic freedom, research excellence, Study Environment और high quality faculty के लिए Famous है।

IISC, Bangalore

यदि आप Indian Institute of Science (IISC) Bangalore से अपनी Higher Education करना चाहते हैं तो आप यहाँ से Bachelor of Science (Research) Programme 2024 के लिए Apply कर सकते हैं।

UG Degree करने का मौका

IISC,Bangalore द्वारा 4 साल के UG Course, B.Sc (Research) Programme 2024 में apply करने के लिए official website  (iisc.ac.in) पर जाएँ।

B.Sc Admission

IISC,Bangalore में B.Sc (Research) Programme 2024 के लिए आप 1 April 2024 से 7 May 2024 तक Apply कर सकते हैं।

आवेदन तिथि

जो छात्र 2024 में PCM Subject से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे या जिन्होंने 2023 में 12th पास कर लिया है, वे इस Course के लिए Apply कर सकते हैं।

कौन कर सकता है Apply

IISC द्वारा B.Sc (Research) Programme 2024 में Admission इन प्रवेश परीक्षाओं JEE Main-2024/JEE Advanced -2024 /NEET(UG)-2024/IISER Aptitude Test (IAT) 2024 के Score के आधार पर किया जायेगा।

Admission

General / OBC / EWS (economically weaker section) के Candidates के लिए Application Fees Rs. 500/- एवं SC / ST / PwD (person with disability) Category के लिए Fees Rs. 250/- है।

Application Fees

सबसे पहले (iisc.ac.in) पर जाएं, यहाँ होमपेज पर “Admission” विकल्प पर क्लिक करें, link Select करें, यहाँ “Apply to Undergraduate (UG) Science Programme” पर Click करें।

कैसे करें Apply

यहाँ “New user to register click here” क्लिक करें, मांगी गयी Details भरें और Register करें, generated credentials से log in करें application form भरें और Fees जमा कर Submit पर क्लिक करें।

Register करें

रक्षा मंत्री का अग्निवीर भर्ती पर बड़ा बयान: जरुरत पड़ी तो करेंगे बदलाव