सारे रिकॉर्ड टूटे, IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स को मिला 3.7 करोड़ का प्लेसमेंट

IIT Bombay Placement 2023

Published - 11 September , 2023

इस बार IIT बॉम्बे ने प्लेसमेंट के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । वर्ष 2023 में भी IIT बॉम्बे में मिला स्टूडेंट्स को करोड़ों का प्लेसमेंट। आगे देखें कितना रहा इस साल का domestic और international प्लेसमेंट।

IIT Bombay 2023

इस साल IIT बॉम्बे का सबसे हाईएस्ट डोमेस्टिक पैकेज 1.68 करोड़ रूपए रहा और साल 2023 में पास स्टूडेंट्स को जानी मानी विदेशी कंपनियों ने करोड़ों का पैकेज ऑफर किया गया।

Domestic Package

अगर बात करें IIT बॉम्बे के हाइएस्ट पैकेज की तो साल 2023 में सभी पुराने रिकार्ड्स को तोड़कर स्टूडेंट्स को 3.7 करोड़ रूपए का हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफ़र किया गया।

Highest Package

इस साल IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स को MNCs ने  जापान, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, ताइवान और हांगकांग जैसे देशों से करोड़ों के ऑफर मिले है।

कहाँ-कहाँ से मिले हैं ऑफर

IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स को 16 ऐसे ऑफर मिले जो 1 करोड़ से ज्यादा के हैं, स्टूडेंट्स ने कुल 300 प्लेसमेंट में से 194 को स्वीकार किया।

16 ऑफर 1 करोड़ से ज्यादा के

IIT बॉम्बे में प्लेसमेंट दो स्टेप में होता है, पहला दिसंबर और दूसरा जनवरी से जून/जुलाई के बीच में। यहां सबसे ज्यादा प्लेसमेंट इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में ऑफ़र की जाती है।

दो स्टेप में प्लेसमेंट

2022 से 2023 के प्लेसमेंट प्रोग्राम में एक्टिव मोड में हिस्सा लेने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या 1845 थी, जिसमें से 1516 यानि 82% स्टूडेंट्स को नौकरी मिली।

इतने % स्टूडेंट्स को मिली नौकरी

पिछले साल की बात की जाए तो IIT बॉम्बे में इंटरनेशनल हाईएस्ट पैकेज 2.1 करोड़ रूपए था और डोमेस्टिक हाईएस्ट पैकेज 1.8 करोड़ रूपए था।

पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा 

जाने कौन है वो पूर्व छात्र जिसने IIT Bombay को दान किए 160 करोड़ रुपये