IIT Bombay के छात्रों ने किया कमाल, 85 छात्रों को मिला 1 करोड़ का पैकेज

Published - 12 January, 2024

IIT Bombay Campus Placement 2024

Indian Institute of Technology (IIT) कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज माने जाते हैं, यहां Admission के लिए JEE (Joint Entrance Exam) पास करना होता है।

IITs

इस कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है, यहाँ से पास आउट हुए छात्र अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियों में Job पाते हैं।

IIT Bombay

JEE Advanced 2024 परीक्षा 26 मई, 2024 को दो Session में आयोजित की जाएगी, पहला Session सुबह 9-12 बजे तक होगा, जबकि दूसरा Session दोपहर 2:30-5:30 बजे तक होगा।

JEE Advanced 2024

हाल ही में IIT Bombay के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के दौरान एक करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है, जबकि 63 छात्रों को इंटरनेशनल ऑफर्स भी मिले हैं।

Campus Placement

इस साल के कैंपस प्लेसमेंट के लिए कॉलेज में कई बड़ी कंपनियां आयी, जिन्होंने छात्रों का Interview Online माध्यम से लिया।

Online Interview

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 85 छात्रों को 1 करोड़ का पैकेज मिला साथ ही 63 ऐसे छात्र भी हैं जिनका इंटरनेशनल प्लेटमेंट हुआ।

1 करोड़ का पैकेज

Accenture, Airbus, Air India, Apple, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, DHL, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, JE-ITC और Google जैसी कंपनियां थी।

Top Recruiter

इस वर्ष Engineering और Technology IT / सॉफ्टवेयर, Finance/ बैंकिंग / Fintech, Management Consulting, Research Development and Design के फील्ड में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट हुए है।

किस Field में हुए Select

JEE Main 2024 session-1 की परीक्षा 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित की जायेंगी, वहीं Session-2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होंगीं।

JEE Main 2024

JEE Main 2024 में बचे हैं कुछ हफ़्ते, इन बुक्स से पढ़ेंगे तो मिलेगी सफलता