IIT पटना ने प्लेसमेंट में गाड़े झंडे, 413 स्टूडेंट को मिली प्लेसमेंट, 82 लाख हाईएस्ट

IIT Patna Placement 

Published - 29 August , 2023

बात प्लेसमेंट की हो और IITs का नाम ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता, इस बार IIT पटना में ज़बरदस्त कैम्पस प्लेसमेंट देखने को मिली है।

IITs में बम्पर प्लेसमेंट

टॉप IITs में प्लेसमेंट और जॉब ऑफ़र से तो सब वाक़िफ़ हैं पर अच्छी बात ये है की अब नए IITs भी प्लेसमेंट में पीछे नही है। ताज़ा उदाहरण IIT पटना है जहां 413 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफ़र हुई है।

IITs है बेस्ट 

साल 2023 की प्लेसमेंट ड्राइव में 162 नैशनल और मल्टी नैशनल कम्पनीज़ ने भाग लिया। जिसमें से Google, Samsung, BEL, Adobe, Jaguar, Sprinklr, Media.net प्रमुख थी।

इतनी कम्पनीज़ ने लिया भाग

अगर बात बीटेक स्टूडेंट्स की करें तो इस साल औसत सालाना पैकेज Rs 23.09 लाख का रहा ।

बीटेक प्लेसमेंट

इस साल IIT पटना में हाईएस्ट पैकेज Rs 82.05 लाख सालाना देखने को मिला, साथ ही 13 से ज़्यादा ऑफ़र सालाना 50 लाख के थे।

इतना रहा हाईएस्ट पैकेज 

वहीं बात MTech की करें तो औसत 17.50 लाख पैकेज देखने को मिला। जबकि हाईएस्ट पैकेज Rs 46.38 लाख का था।

MTech प्लेसमेंट

छात्रों को दी गयी जॉब ऑफर में ज़्यादातर प्रोफाइल software engineer, hardware engineer, application engineer, product engineer, data scientist, digital consultant और analyst के थे।

ये मिली जॉब प्रोफाइल

इसके साथ ही Accenture Japan, Rakuten Japan and Denso Corporation ने भी 23 छात्रों को international ऑफ़र दिए हैं।

यहाँ मिला International offer 

IIT पटना को NIRF engineering रैंकिंग में 41वां स्थान प्राप्त है। यहाँ पर एडमिशन के लिए छात्रों को JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है।

IIT Patna Ranking

Computer Science के लिए बेस्ट हैं ये IITs, इतने करोड़ का रहा पैकेज