India Post GDS Recruitment 2023
Published - 3 August , 2023
जो उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की जॉब के लिए इंतजार कर रहे हैं उनके लिए बड़ा अपडेट, भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
भारतीय डाक विभाग द्वारा GDS के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 3 अगस्त 2023 से ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू कर दिए गए हैं।
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं वह इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट (indiapostgdsonline.cept.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोटिस के अनुसार, भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) सहित ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए कुल 30,041 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर आवेदन के लिए आपका मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th कम्पलीट होना चाहिए और साथ ही आपको स्थानीय भाषा और कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
GDS के पदों पर सिर्फ वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष हो और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन 10th के मार्क्स, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा, इस प्रक्रिया के बाद ही फाइनल लिस्ट जारी होगी।
भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की शुरुआती सैलरी 12,000 से लेकर 24,470 रूपए प्रति माह होगी।
General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रूपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके आलावा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार और महिलाओं से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 23 अगस्त 2023 तक कर लें क्योंकि यह आवेदन की अंतिम तिथि है।
भारतीय डाक विभाग द्वारा Correction Window 24 से 26 अगस्त के बीच ओपन की जाएगी, तो अगर आपसे आवेदन पत्र में कोई गलती हो जाए तो आप इस बीच अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।