Indian Army Bharti 2024
Published - 11 June, 2024
भारतीय सेना (Indian Army) में बम्पर भर्तियां निकली हैं, इसके लिए भारतीय सेना ने देश के कई अलग-अलग स्थानो पर रैली का आयोजन कर रही है।
इस भर्ती रैली में विभिन्न विभागों में सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी के अलावा, भारतीय सेना सैनिक नर्सिंग Assistant जैसे विभिन्न पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
भर्ती डिटेल शेड्यूल चेक करने के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएँ, जहाँ दी गयी डेट्स और Location के अनुसार पदों के लिए Apply करें।
इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं, 12वीं पास होना जरुरी है, तभी वे इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं।
भारतीय सेना रैली 2024 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को Physical Efficiency (PET)/Physical Standard Test (PST) फिर Documentation और Written Test और Medical परीक्षा से गुजरना होगा।
Notification में इस Recruitment Rally की Important Dates, Application Process, vacancies, Location आदि की जानकारियां बताई गयी है।
इस रैली में बताये गए States से लगभग 7500 उम्मीदवार भाग लेंगें यानिकि हर दिन लघभग 1000 युवाओं का परीक्षण किया जाएगा।