नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) को केंद्रीय कैबिनेट ने 29 जुलाई 2020 को मंजूरी दी थी।
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) के. कस्तूरीरंगन (K Kasturirangan) की अध्यक्षता में बनी है।
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति से भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति (knowledge superpower) बनाने का लक्ष्य है।
नयी शिक्षा नीति भारत के सभी छात्रों को विश्व स्तरीय, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, देने के लक्ष्य से बनायी गयी है।
इस नीति से छात्रों की संज्ञानात्मक क्षमताओं, समस्या-समाधान दृष्टिकोण (Problem Solving attitude) को उजागर करने का प्रयास है।
नई शिक्षा नीति 2020 द्वारा स्कूली शिक्षा में 10+2 के पुराने शैक्षणिक ढांचों को संशोधित और उन्नत किया जाएगा।
इसके लिए 5+3+3+4 का एक नया शैक्षणिक structure तैयार किया जाएगा जो 3-18 वर्ष की आयु के छात्रों को कवर करेगा।
नई शिक्षा नीति द्वारा ग्रेड 5 तक के छात्रों को घरेलू भाषा / मातृभाषा या स्थानीय भाषा में शिक्षा के माध्यम का प्रोत्साहन देना है।
नई शिक्षा नीति के अनुसार यूजी शिक्षा 3 या 4 साल की हो सकती है और multiple exit options के साथ हो सकती है।
जिसमें छात्र अपने हिसाब से exit ले सकेंगे जैसे 1 साल के बाद सर्टिफिकेट, 2 साल के बाद एडवांस डिप्लोमा, 3 साल बाद बैचलर डिग्री और 4 साल बाद रिसर्च के साथ बैचलर डिग्री।
छात्र अपने हिसाब से Arts, Science, Commerce से subjects चुन सकेंगे, उदाहरण के लिए आप Physics के साथ history subject भी चुन पाएँगे