JAC Delhi 2024 काउंसलिंग शुरू, 6372 बीटेक Seats में मिलेगा प्रवेश

JAC Delhi 2024 Counselling 

Published - 31 May, 2024

Joint Admission Committee (JAC) Delhi द्वारा JEE Main 2024 परीक्षा में पास होने वाले Candidates के लिए counselling प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

JAC Delhi 2024 counselling

सभी eligible candidates B Tech और अन्य Engineering Course में Admission के लिए registration,  (jacdelhi.admissions.nic.in) पर 23 जून तक कर पाएंगे।  

official website

Delhi government-funded universities में Engineering और Architecture Courses में प्रवेश के लिए JAC Delhi counselling आयोजित की जाती है।

क्यों की जाती है आयोजित

Universities में Admission Students की Joint Entrance Examination Main (JEE Main 2024) की Rank, Seats और category पर निर्भर करेगा।

किस पर होगा निर्भर

JAC Delhi Counselling में Delhi Technological University, Indraprastha Institute of Information Technology, IGDTUW, Delhi Skill and Entrepreneurship University और Netaji Subhas University of Technology शामिल है।

शामिल Universities

website में जारी की गयी जानकारी अनुसार JAC Delhi Counselling में 5 Universities की 6,372 Engineering seats में Admission किया जाएगा।

6 हज़ार से ज्यादा Seats

Committee द्वारा पूरा counselling process, fees, seat matrix सभी available courses की जानकारी भी JAC Delhi 2024 schedule में जारी कर दी गयी है।

Notification जारी 

JAC counselling के लिए आपको Committee द्वारा निर्धारित की गयी Registration Fees Rs 1,500/- online माध्यम से Submit करनी होगी।

Registration Fees

JAC Delhi counselling के अंतर्गत हर साल सभी Universities में कुल Seats में से 85% Seats Delhi region के Students के लिए reserved होती हैं, एवं 15% Seats में ही देश के अन्य क्षेत्र के Students प्रवेश ले सकते हैं।

85% Seats for Delhi region

इन टॉप engineering colleges में है सबसे कम फीस, ranking और प्लेसमेंट में भी बढ़िया