JEE Advanced 2024 शेड्यूल जारी, ये स्टूडेंट्स होंगे Eligible 

JEE Advanced 2024 

Published - 26 November, 2023

भारत में IITs में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दो भागों JEE Main और JEE Advanced में आयोजित की जाती है। टॉप IITs में JEE Advanced से एवं अन्य इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में JEE Main स्कोर से एडमिशन किया जाता है।

JEE Advanced

इस वर्ष JEE Advanced 2024 परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी IIT मद्रास पर है, हर वर्ष यह परीक्षा 7 IITs में से एक द्वारा की जाती है।

कौन करता है आयोजित

जो भी अभ्यर्थी JEE Main 2024 के टॉप 2,50,000 रैंक में शामिल होते है वही अभ्यर्थी JEE Advanced में भाग  ले सकते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने Joint Entrance Examination (Advanced) 2024 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।

JEE Advanced 2024 Date 

JEE Advanced 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल 2024 से  30 अप्रैल 2024 तक होंगें। 

Registration Date

उम्मीदवार JEE Advanced 2024 रजिस्ट्रेशन फीस 6 मई, 2024 की शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

Last Date for Fees submission

JEE Advanced 2024 परीक्षा 26 मई, 2024 को दो सेशन में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन सुबह 9-12 बजे तक होगा, जबकि दूसरा सेशन दोपहर 2:30-5:30 बजे तक होगा।

कब होगी परीक्षा

उम्मीदवार JEE Advanced 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड 17 मई 2024 से 26 मई 2024 तक डाउनलोड कर पायेंगें।

Admit Card Date

इस परीक्षा की provisional Answer key 2 जून 2024 को एवं Final Answer key 9 जून 2024 को जारी कर दी जाएगी।

इस दिन जारी होगी Answer Key 

JEE Advanced 2024 से जुडी सभी जानकारियां आपको आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होंगीं।

अधिकारी वेबसाइट

बोर्ड परीक्षा के साथ ऐसे करें JEE Main 2024 की तैयारी, success की है गारंटी