JEE Advanced 2024 registration शुरू, सिर्फ ये छात्र कर सकतें हैं apply 

JEE Advanced 2024 Eligibility Criteria 

Published - 28 April, 2024

भारत के Top IITs में Admission के लिए, हर साल JEE Advanced परीक्षा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा का आयोजन  सभी IITs, एक एक करके करते हैं।

JEE Advanced

इस साल JEE Advanced 2024 परीक्षा का आयोजन करने की जिम्मेदारी IIT मद्रास पर है, इस परीक्षा से जुडी जानकारी भी Institute द्वारा ही जारी की जांएगी।

IIT मद्रास करेगा आयोजन

IIT मद्रास द्वारा आज 28 अप्रैल, 2024 से JEE Advanced 2024 Registration की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस परीक्षा के लिए आप 7 May 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Registration शुरू

सभी Eligible Candidates, JEE Advanced 2024 के लिए Registration इस वेबसाइट jeeadv.ac.in पर कर सकते हैं।

Official website

JEE Main 2024 Session-1 और Session-2 की परीक्षा दे चुके Candidates ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये कर पायेंगें आवेदन

JEE Main 2024 के दोनों Sessions की परीक्षा में रैंक Top 250000 Rank लाने वाले Candidate ही JEE Advanced परीक्षा के लिए Eligible माने जाते हैं।

Top 250000 Rank है जरुरी

साल 2024 की JEE Advanced 2024 की परीक्षा IIT Madras द्वारा रविवार 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।

JEE Advanced Exam 2024

यदि आपका 12th Class का Result अभी नहीं आया है तो भी आप इस परीक्षा के लिए Apply कर सकते हैं, लेकिन Admission के समय आपके पास आपकी Marksheet होनी जरुरी है, जिसमे Candidates के कम से कम 75% Marks (SC/ST के लिए 65%) जरूर हों।

Eligibility Criteria

इस परीक्षा के लिए आप जितने चाहें, उतने Attempt दे सकते हैं लेकिन Candidate का जन्म 1 October 1999 से पहले का नहीं होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट है।

आयु सीमा

Candidate का JoSAA 2023 के माध्यम से किसी भी IIT में Admission न हुआ हो, IIT द्वारा जिन Candidates का Admission Cancel कर दिया गया है वह इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं।

प्रवेश रद्द न हुआ हो

Candidate की JPG Format में Photograph जिसका Size 4 kb से 100 kb के बीच हो एवं Signature का Size 1 kb से 30 kb के बीच JPG में हो, Photo Identity Proof और 12th की Marksheet अगर आ गयी हो, तो Upload करें।

Documents

CUET 2024 Date sheet जारी, देखें सभी Subjects की Exam Dates