JEE Advanced रिजल्ट जारी, Same Marks आने पे ऐसे Calculate करें Rank

Marks Calculation in JEE Advanced 

Published - 9 June, 2024

देश के Top IITs में Admission के लिए इस साल IIT Madras द्वारा 26 May 2024 को JEE Advanced परीक्षा आयोजित की गयी थी।

JEE Advanced 2024 

JEE Advanced के निर्धारित Eligibility Criteria अनुसार JEE Main परीक्षा के Top 2,50,284 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। जिसका परिणाम IIT Madras द्वारा जारी कर दिया गया है।

Top Rankers हुए शामिल 

JEE Advanced 2024 का Result  सभी Candidates आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट

JEE Advanced परीक्षा में यदि दो Candidates के Marks Same आते हैं, तो किस तरह से Candidate को Rank दी जाती है उसके नियम आगे बताये गए हैं।

Same Marks 

यदि दो Candidates के total Marks Same हैं, तो tie-breaking policy के अनुसार जिस Candidate के positive marks ज्यादा होंगे, उसकी Rank, Higher होगी।

Same Marks Candidates की Rank

यदि Candidates के Positive Marks भी same हैं, तो ऐसी Condition में जिस Candidates के Math's में ज्यादा marks होंगे, उसे बड़ी Rank दी जाएगी।

Same positive marks

और यदि Candidates के समान Positive marks, और Math's में भी बराबर Marks हैं तो, ऐसे में Physics Subject के Marks को देखा जाएगा, अर्थात जिसके Physics में Marks ज्यादा होंगें, उसे बड़ी Rank मिलेगी।

Maths में भी समान अंक 

और यदि Candidates के इन सभी (समान Positive marks, Maths और Physics) में Same Marks होंगे, तो दोनों Candidate को समान Rank दी जाएगी।

Same Rank 

JEE Advanced 2024 परिणाम जारी होने के बाद 10 जून से JOSAA counselling शुरू कर दी जाएगी।

JEE Advanced 2024 Result

Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) द्वारा JEE Counselling 2024 की तारीख जारी की जा चुकी है। जिस अनुसार 10 June 2024 से काउंसिलिंग के Registration शुरू कर दिए जाएगें।

JEE Main Counselling 2024

JEE Advanced रिजल्ट इस दिन, counselling होगी जल्द शुरू