JEE Advanced रिजल्ट इस दिन, counselling होगी जल्द शुरू 

JEE Advanced 2024 Result

Published - 6 June, 2024

JEE Main 2024 परीक्षा में Top 2.5 लाख Candidates ने IITs की लगभग 17,000 seats के लिए JEE Advanced 2024 परीक्षा दी।

17,000 seats के लिए

साल 2024 की JEE Advanced 2024 की परीक्षा देश के निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों में 26 मई 2024 को आयोजित की गयी थी।

JEE Advanced Exam 2024

Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) द्वारा JEE Main 2024 की Counselling dates जारी कर दी गयी है। 

Counselling Dates

जारी किये गए Notice अनुसार JEE Advanced 2024 का Result और Final Answer Key, 9 June 2024 को जारी की जाएगी।

Result

जारी होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अपना परीक्षा रिजल्ट इस वेबसाइट (jeeadv.ac.in) से डाउनलोड कर पायेंगें।

Website

JEE Advanced 2024 Result डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले jeeadv.ac.in पर जाएँ यहां होमपेज पर “Result” link पर क्लिक करें।  

कैसे करें डाउनलोड

अब आपकी Screen पर Login portal खुलेगा, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।

ऐसे करें Log in

‘Login' करने के बाद आपकी Screen पर JEE Advanced 2024 का Result खुलेगा, दी गयी सारी Details Check करें और Download कर लें।

डाउनलोड करना न भूलें

JEE Advanced 2024 की Counselling JOSAA द्वारा करायी जाएगी। Counselling के लिए छात्र 10 जून से रेजिस्ट्रेशन कर सकेगें 

कब होगी Counselling?

IITs & NITs में हैं कुल इतनी Seats, जानें किस रैंक पर मिलेगा एडमिशन