JEE Main 2024 Exam City Slip जारी, जाने किस शहर में है आपकी परीक्षा

JEE Main Exam New Update 2024

Published - 14 January, 2024

NTA (National Testing Agency) द्वारा हर साल दो Session में Joint Entrance Examination Main (JEE Main) परीक्षा आयोजित की जाती है।

JEE Main Exam

JEE Main 2024 Session-1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक एवं दूसरे Session-2 की परीक्षा 3 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएगी।

JEE Main 2024 परीक्षा

National Testing Agency (NTA) ने हाल ही में JEE Main 2024 परीक्षा की city intimation slips जारी कर दी है।

जारी हुई Exam City Slip

यह Exam Centre City Slip उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने B.Arch और B.Planning के लिए Apply किया है।

कौन कर सकता है Download

जिन उम्मीदवारों ने JEE Main 2024 Session-1 के लिए Registration किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा केंद्र शहर सूचना पर्ची Download कर सकते हैं।

कहाँ से करें डाउनलोड

JEE Main 2024 परीक्षा City Slip डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने Application Number और Date Of Birth की आवश्यकता होगी।

कैसे होगी Download

सबसे पहले आधिकारिक JEE Main वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं, अब यहाँ Home page पर ‘Download JEE Main City Slip’ पर क्लिक करें।

कैसे करें Download

अब यहाँ पर मांगी हुई Details भरें और 'Submit' पर क्लिक करें, आपको अब JEE Main session 1 city slip दिखाई देगी उसे Download कर लें।

Details भरें

NTA की तरफ से JEE Main 2024 Session-1 के Admit Card Official Website पर 20 January 2024 को जारी किये जायेंगें।

कब होगा Admit Card जारी

इस दिन आएगा JEE Main 2024 सेशन-1 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड