JEE Main 2024 की कर रहे हैं तैयारी, इन टॉपिक्स से नहीं पूछे जाएँगे सवाल

JEE Main 2024 Syllabus

Published - 14 November, 2023

JEE Main 2024 परीक्षा के Session-1 के आवेदन 1 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं आवेदन की लास्ट डेट NTA द्वारा 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है।

JEE Main 2024

NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main 2024 परीक्षा का सलेबस जारी कर दिया है। जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट में कुछ बदलाव भी किये गए हैं।

JEE Main 2024 Syllabus

Covid की वजह से CBSE, NCERT और कई राज्य बोर्डों द्वारा कक्षा 9 से 12 के syllabus में कई टॉपिक्स को हटाया था, इस बात को ध्यान में रखते हुए NTA द्वारा JEE Main 2024 परीक्षा सलेबस में भी बदलाव किया गया है।

सलेबस में बदलाव का कारण

JAB और NTA ने Physics, Chemistry और Mathematics के कुछ टॉपिक्स का हटा दिया है। सबसे ज़्यादा chemistry में टॉपिक्स को कम किया गया है। अगली स्लाइड में देखें किन टॉपिक्स में हुई कटौती।

ये टॉपिक्स हटाए गए 

Mathematical Induction and Mathematical Reasoning units और Three Dimensional Geometry के कुछ टॉपिक्स को JEE Main 2024 परीक्षा सलेबस से हटाया गया है।

Mathematics

Physics सब्जेक्ट की बात करें तो Communication Device units और Experimental Skills को  JEE Main 2024 परीक्षा के सलेबस से हटाया गया है।

Physics

Hydrogen, Environmental Chemistry, Surface Chemistry, States of Matter, General Principles and Processes of Isolation of Metals, s-block elements, Alcohol Phenol and Ether, Polymers चैप्टर हटाए गए हैं।

Chemistry

JEE Main 2024 परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में बदलाव की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है, इसीलिए हम यह कह सकते हैं कि, पिछले साल के एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही इस वर्ष भी परीक्षा कराई जाएगी।

क्या एग्जाम पैटर्न भी बदलेगा

JEE Main के दोनों Session की परीक्षा हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा  आयोजित कराई जाती है।

कौन करवाता है JEE Main परीक्षा

JEE Main 2024 परीक्षा सिलेबस आप National Testing Agency (NTA) की Official Website (jeemain.ntaonline.in) से डाउनलोड कर सकते हैं।

कहाँ से करें syllabus डाउनलोड

JEE Main 2024 session-1 की परीक्षा 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी, वहीं Session-2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होगी।

कब होगी परीक्षा ?

Jee Main 2024 आवेदन शुरू, जानें क्या है लिंक और कैसे करें अप्लाई?