JEE 2024 Without Coaching
Published - 14 December, 2023
एक अच्छी कोचिंग क्लास से निश्चित रूप से स्टूडेंट्स को मदद मिलती है, लेकिन ये जरुरी नहीं है की बिना कोचिंग के आप JEE Main जैसी परीक्षा पास नहीं कर पायेंगें।
यदि आप कोचिंग क्लास अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते हैं, या कोई भी अन्य कारण है, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, एक सही स्ट्रेट्जी और सही गाइडेंस से आप भी यह परीक्षा पास कर सकते हैं।
परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, इस परीक्षा के बारे में Google और YouTube में रिसर्च करें, जाने की परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, बेस्ट बुक्स, कट-ऑफ, IIT कॉलेज, करियर के अवसर क्या हैं।
कम्पटीशन को देखकर अपना गोल सेट करें, की परीक्षा की डिमांड क्या है किस अनुसार आपकी स्ट्रेटिजी होनी चाहिए। अपने स्टडी प्लान को कम से कम 15 दिन तक फॉलो करें।
शुरुआत में ही शॉर्टकट न अपनाये सिलेबस को डिटेल में पढ़े ताकि आपके कॉन्सेप्ट क्लियर हों और आप एग्जाम में ट्रिकी क्वेश्चन को आसानी से समझ पाएं। इसके लिए आप बुक्स और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने बेसिक्स को मजबूत बनाने के बाद, अडवांस्ड प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित करें, इसके लिए आप NTA ABHYAS, Toppr, JEE Main Prep जैसे फ्री Apps की मदद भी ले सकते हैं।
कई IITian यूट्यूब के माध्यम से भी JEE Main की तैयारी करवाते हैं जैसे nishant jindal, AcadBoost - Kalpit Veerwal, Rittik Baheti(IITIAN), Eduniti इनके चैनल से भी आपको हेल्प मिलेगी।
जितना हो सके उतने मॉक पेपर और प्रीवियस ईयर पेपर हल करें, लेकिन किसी पेपर को हल करने के बाद उस पेपर में हुई अपनी सारी गलतियाँ एक अलग पेपर पर लिखें और उन्हें करेक्ट करें। ऐसा करने से आपको रिवीजन में भी हेल्प मिलेगी।
अपने आप को याद दिलाएं कि आप क्यों पढ़ रहे हैं, हर दिन अपने आप को बताएं कि आप JEE में सफल क्यों होना चाहते हैं, ऐसी कोई भी चीज़ हमेशा अपने पास रखें जो आपको आपके लक्ष्य की याद दिलाती हो।
JEE Main 2024 session-1 की परीक्षा 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी, वहीं Session-2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होगी।