JEE Main 2024 Answer key हुई जारी, ऐसे करें Download

JEE Main 2024 Answer key

Published - 7 February, 2024

JEE Main 2024 session-1 की परीक्षा NTA द्वारा January 24, 27, 29, 30,31 और February 1, 2024 को आयोजित की गयी थी। 

JEE Main 2024 Exam

NTA द्वारा JEE Main 2024 session-1 Provisional Answer Key आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।  

Answer Key

जिन भी Candidates ने JEE Main 2024 session-1 परीक्षा में भाग लिया था वें सभी NTA की Official website (jeemain.nta.nic.in) से Download कर सकते हैं।

कहाँ से करें Download

JEE Main 2024 Answer key check करने के लिए Candidates को JEE main Application Number और अपनी Date of Birth दर्ज करनी होगी इसीलिए ये details पहले से ही अपने पास रखें।

कौन सी Details है जरूरी

NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं, यहाँ window में 'JEE Main 2024 Answer Key' पर क्लिक करें।

ऐसे करें Download

यहाँ आपको Log in करने के लिए आपको JEE Main Application Number और Date of Birth Submit करना होगा। जिसके बाद आप JEE Main 2024 Answer key Pdf दिख जाएगी।

Login Credential

यदि कोई Candidate इस answer key पर objection करना चाहता है तो उसे per Question 500/- रूपये fees submit करनी होगी।

Objection Fees

कई Coaching Institutes द्वारा भी परीक्षा के दिन या अगले दिन Answer Key जारी की जाती है लेकिन ध्यान दें यदि आप Objection उठाना चाहते हैं तो NTA द्वारा जारी Answer Keys को देखकर ही उठायें।

Coaching Institutes answer key

JEE Main Marking Scheme अनुसार हर Correct Answer के लिए 4 number दिए जायेंगें एवं हर Wrong Answer के लिए 1 marks Deduct किया जायेगा, यदि आप Question नहीं करते हैं तो कोई मार्क्स नहीं काटा जायेगा।

Marking Scheme

National testing Agency द्वारा JEE Main 2024 session 1 का result 12 February 2024 को घोषित किया जायेगा।

कब होगा Result जारी

Engineering की Highest Paying Jobs 2024, सैलरी जानकर हो जाएँगे हैरान