JEE Main 2024 Result
Published - 13 Februay, 2024
बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए लाखों स्टूडेंट्स ने JEE Main 2024 के पहले सेशन की परीक्षा दी है जिसके रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हुआ।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानि 13 फरवरी 2024 को JEE Main 2024 के पहले सेशन की परीक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
जिन स्टूडेंट्स ने JEE Main 2024 के पहले सेशन की परीक्षा दी है वह ऑफिशियल वेबसाइट (jeemain.nta.ac.in) पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Main 2024 के पहले सेशन की परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स आगे बताए गए स्टेप्स की हेल्प ले सकते हैं।
सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, अब होम पेज पर उपस्थित “JEE Main 2024 Result” के लिंक पर क्लिक करें।
अब नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको JEE Main एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
अब लॉगिन करते ही आपका JEE Main 2024 के पहले सेशन की परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, अब अंत में इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट भी निकल लें।
JEE Main 2024 का Cut Off दूसरे session के exam के बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सेशन 1 और सेशन 2 के बेस्ट स्कोर के आधार पर NTA छात्रों का cut off जारी करेगा
अगर JEE Main 2023 की बात करें तो General category के लिए 90.77, EWS के लिए 75.62, OBC-NCL के लिए 73.61, SC के लिए 51.97, ST के लिए 37.23, और PWD के लिए 0.001
जिन स्टूडेंट्स ने JEE Main के पहले सत्र की परीक्षा को पास किया है और वह IIT या NIT में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उन्हें JEE Advanced 2024 की परीक्षा को भी पास करना होगा।