JEE Main 2024 से पहले ये Instructions ज़रूर पढ़ ले, नही तो Exam होगा रद्द

JEE Main Instructions 2024

Published - 15 January , 2023

NTA ने JEE Main 2024 परीक्षा की डेट साल 2023 में ही घोषित कर दी थी, ऐसे में आपको यह पता होना बेहद जरुरी है कि परीक्षा के दौरान कौन से दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

JEE Main 2024

JEE Main 2024 के पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच और दूसरे सेशन की परीक्षा 3 से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

JEE Main 2024 Exam Date

आपको बता दें कि ऐसे कई दिशा-निर्देश हैं जिनका परीक्षा के दिन पालन करना होता है, जिसमें स्टेशनरी, ड्रेस कोड, डाक्यूमेंट्स सहित कई चीजें शामिल हैं।

क्या हैं Instructions ?

सबसे पहले जो बात आपको ध्यान में रखनी है वो यह है कि JEE Main 2024 की परीक्षा के दौरान आपको परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचना होगा।

Reporting Time

आपको परीक्षा के दिन JEE Main एडमिट कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड ID प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) ले जाना होगा।

इन डाक्यूमेंट्स का रखें ध्यान

जो उम्मीदवार PWD के तहत आरक्षण का दावा करते हैं उन्हें Authorised चिकित्सा अधिकारी द्वारा PWD सर्टिफिकेट लाना होगा।

PWD सर्टिफिकेट ले जाएं

परीक्षा हॉल में खाना-पीना मना है तो अपने साथ किसी भी तरह के स्नैक्स न लेके जाएं और इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर कोई भी आभूषण पहन के जानें की अनुमति नही है।

क्या न करें ?

JEE Main 2024 की परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल, हेडफोन, इयरफोन, कैलक्युलेटर जैसे गैजट्स को ले जाने की अनुमति नही है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मना

आपको परीक्षा केंद्र पर पेन, पेंसिल, इरेजर, पेपर जैसी कोई भी स्टेशनरी नही ले जानी है, स्टूडेंट्स को जो भी स्टेशनरी की आवश्यकता होगी वह परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराई जाएगी।

स्टेशनरी ले जाना मना

उम्मीदवारों को कम जेब वाले और आधी आस्तीन के कपडे पहनने की सलाह दी जाती है और आपको जूते मोटे तलवे की नही पहन के जाना है।

कपड़ों का ध्यान दें

JEE Main 2024 Exam City Slip जारी, जाने किस शहर में है आपकी परीक्षा