JEE Main 2024 Session 2 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main 2024 Session 2 Admit Card

Published - 1 April, 2024

देश के सभी Engineering Colleges में प्रवेश पाने के लिए JEE Main परीक्षा को आयोजित किया जाता है, Top IITs, NITs, IIITs में भी इसी परीक्षा Score से ही Admission मिलता है।

JEE Main 2024

National Testing Agency (NTA) ने JEE Main 2024 Session 2 के Admit Card 1 April को जारी कर दिए हैं.

Admit Card

JEE Main Session 2 परीक्षा तिथियां 28 मार्च 2024 को जारी की गईं थी, अब नए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

New schedule

सभी Candidates 1 April 2024 से JEE Main 2024 Session 2 के Admit Card official website (jeemain.nta.ac.in) से Download कर सकते हैं। 

Official Website

JEE Main 2024 Session-2 का Result NTA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 25 April 2024 को जारी कर दिया जायेगा।

Result

BE, BTech paper 1 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।

Timing

हालाँकि, B Arch और B Planning paper 2 एक ही पाली में तीन घंटे और तीस मिनट के लिए आयोजित होगा। 

Planning paper 2

Admit Card जारी होने के बाद आप official website (jeemain.nta.ac.in) पर जाएँ।

कैसे करें Download

वहां Home Page पर “JEE Main 2024: Admit Card For Session 2” Click करें, मांगी गयी Details भरें, आपका Admit card आपकी Screen पर दिख जायेगा, Check करने के बाद download कर लें।

Admit Card For Session 2

12वीं के बाद ये skills सीख लें, नौकरी में आएगी बहुत काम