JEE Mains 2024 Session 2 Result
Published - 25 April, 2024
हर साल NTA द्वारा देश के Top Engineering Colleges (IITs, NITs, IIITs) में Admission पाने के लिए JEE (Joint Entrance Exam) Main परीक्षा आयोजित की जाती है।
यह परीक्षा दो Session में आयोजित होती है Session-1 की परीक्षा जनवरी माह में एवं Session-2 की परीक्षा April में होती है।
NTA द्वारा जारी डाटा अनुसार साल 2024 में JEE Main के लिए 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने Registration किया था एवं 95.8% छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2024 Session 2 का Result जारी कर दिया है।
सभी उम्मीदवार अपना जेईई मेन्स रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in पर देख सकेंगे।
NTA की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in पर जाएं, यहाँ ‘JEE Mains Result 2024’ link पर क्लिक करें, अब आपको Log in पेज दिखेगा, यहां अपने login credentials (application number and date of birth) डालें।
अब 'Submit' बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Score card खुल जायेगा, सारी details चेक करने के बाद Download कर लें।
जारी किये गए रिजल्ट में यदि आप Qualify होते हैं तो आप JEE Advanced 2024 के लिए Registration कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 7 May 2024 तक है।
NTA ने JEE Main Scorecard 2024 के साथ category-wise cutoff, top percentiles, state-wise toppers जैसी अन्य जानकारियां भी जारी की हैं।