झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024 Time Table जारी, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

Jharkhand Board Time Table 2024  

Published - 20 November, 2023

झारखंड एकेडमिक काउंसिल,  JAC ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए Time Table जारी कर दिया है।

झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024

शेड्यूल के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होगी एवं अंतिम परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

कब से शुरू परीक्षाएं?

हर साल बोर्ड परीक्षाएं मार्च अंतिम सप्ताह से शरू की जाती थी लेकिन, इस साल लोक सभा चुनाव होने के कारण, बोर्ड परीक्षाएं थोड़ा पहले फरवरी माह में आयोजित की जा रही हैं।

जल्दी हो रही है परीक्षा 

टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी, 10वीं की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक एवं 12वीं की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी।

दो पालियों में आयोजित

10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए पहली परीक्षा वोकेशनल विषयों की कराई जाएँगी, अंतिम परीक्षा कक्षा 10 के लिए अंग्रेजी और कक्षा 12 के लिए राजनीति विज्ञान विषय की होगी।

पहली एवं अंतिम परीक्षा

इस साल भी बोर्ड परीक्षा OMR शीट और writing मोड दोनों में आयोजित की जाएगी, जिसमे स्टूडेंट्स को multiple choice प्रश्नों का उत्तर OMR शीट में, जबकि अन्य प्रश्नों का उत्तर लिखित मोड में देना होगा।

MCQ भी पूछे जाएंगे

10वीं परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे, जिसके लिए 16 नवंबर से 2 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। झारखंड बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी।

ऑनलाइन फॉर्म डेट

झारखण्ड बोर्ड 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं के 4,33,778 और 12वीं के 73,833 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।

लाखों बच्चों ने दी थी परीक्षा

झारखंड बोर्ड 2023 रिजल्ट की बात करें तो, 10वीं परीक्षा देने वाले छात्रों में से कुल 95.38 % ने इस परीक्षा को पास किया था। एवं 12वीं रिजल्ट 81.45% रहा था।

पिछले साल ऐसा था रिजल्ट

झारखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12की परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।

33% है पासिंग मार्क्स

बिना कोचिंग पास करें NDA 2024 Exam, ये है Expert Tips